काबुलः अफगानिस्तान में बुधवार सुबह आए भूकंप से जोरदार झटके महसूस किए गए। भूकंप के कारण जान माल का भारी नुकसान हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिक्टर स्केल 6.1 की तीव्रता वाले भूकंप से कम से कम 950 लोगों की मौत हुई है, जबकि 600 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खोस्त शहर से 40 किलोमीटर दूर और धरती की सतह से लगभग 51 किमी की गहराई में स्थित था।
वहीं, यूरोपियन मेडिटरेनियन सिस्मोलॉजिकल सेंटर ने बताया कि इस भूकंप का असर 500 किलोमीटर तक के दायरे में था। इस वजह से अफगानिस्तान के साथ पाकिस्तान और भारत में भूकंप का झटके महसूस किए गए।
#BreakingNews
Earthquake kills more than 250 in Afghanistan, most devastating in Paktika province, 1250 injured so far in last night's earthquake#earthquake#AfghanistanEarthquake #Afghanistan #Afghans pic.twitter.com/83n6fX7MBF— Alee Baltee (@Alee_Journalist) June 22, 2022
अफगानिस्तान की सरकार के प्रवक्ता बिलाल करीमी ने ट्वीट किया- दुर्भाग्य से, कल रात पक्तिका प्रांत के चार जिलों में भीषण भूकंप आया। जिसमें हमारे सैकड़ों देशवासी मारे गए और घायल हो गए और दर्जनों घर तबाह हो गए। हम सभी इमरजेंसी एजेंसियों से अपील करते हैं कि आगे की तबाही को रोकने के लिए इस इलाके में टीमें भेजें।
अफगानिस्तान की सरकारी न्यूज एजेंसी के रिपोर्टर अब्दुल वाहिद रायन ने ट्वीट कर बताया था कि पक्तिका प्रांत के बरमल, जिरुक, नाका और ज्ञान जिलों में मरने वालों की संख्या 255 तक पहुंच गई है, जबकि 155 लोग घायल हैं। लोगों को मलबे से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा बलों के हेलिकॉप्टर इलाके में पहुंच गए हैं।
उधर, पाकिस्तान मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और मुल्तान में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए है। आपको बता दें कि पाकिस्तानी में पिछले शुक्रवार भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे।