संवाददाताः संतोष कुमार दुबे, प्रखर प्रहरी
दिल्लीः यूथ फॉर सेवा की ओर से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में योग कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम रामघाट, वजीराबाद और संभव कॉलोनी छतरपुर में आयोजित हुए। इस आयोजन में बड़ी संख्या में परिवार सहित लोगों ने योगाभ्यास किया। इस दौरान विभिन्न प्रकार की योग क्रियाएं, जो शरीर, मन और आत्मा पर एक सकारात्मक प्रभाव छोड़ती हैं, उनसे छात्रों को अवगत कराया गया और उन्हें प्रशिक्षित किया गया। साथ ही सभी को योग दिवस और योग के लाभों के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस आयोजन में छतरपुर के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 45 छात्र, वजीराबाद के घाट में रहने वाले 30 बच्चे और 10 पंडित, आसपास के लोग और शहर भर के लगभग 17 स्वयंसेवक और योग उत्साही सहित कुल 100 से अधिक प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
यूथ फॉर सेवा के उत्साही स्वयंसेवकों में से अजीत ने कहा, “योग एक प्रकाश है, जो एक बार जला दिया, तो कभी मंद नहीं होगा। आपका अभ्यास जितना अच्छा होगा, ज्योति उतनी ही तेज होगी। इसलिए हम सभी आज योग नामक ज्योति जलाकर, समाज को योग के प्रति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर रहे है।” यूथ फॉर सेवा, इस कार्यक्रम के द्वारा जनता के बीच एकता और जागरूकता का भाव पैदा करने का प्रयास कर रहा है।
आपको बता दें कि यूथ फॉर सेवा (वाईएफएस), अप्रैल 2007 में स्थापित, एक स्वयंसेवी संस्था है, जो युवाओं को स्वयं सेवा करने के लिए प्रेरित करता है और उन्हें समुदाय की सेवा करने के लिए सार्थक अवसर प्रदान करता है। वाइएफएस का लक्ष्य स्वयंसेवकों के माध्यम से स्कूलों, बेसहारा आश्रयों, सरकारी अस्पतालों और सामाजिक क्षेत्र के अन्य संगठनों का समर्थन करना है जो उनकी कुछ कमियों और चुनौतियों को कम करने में उनकी मदद कर सकते हैं। वाईएफएस का उद्देश्य स्वयंसेवा की संस्कृति के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना है।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…