Subscribe for notification
खेल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के टी-20 सीरीज का आखिरी मैच आज, इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया

दिल्लीः भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी-20 सीरीज का पांचवां एवं आखिरी मैच खेला जाएगा।  बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाने वाला यह मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी अहम है। पांच मैचों की सीरीज अभी 2-2 से बराबर है। ऐसे में दोनों टीमें आज मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। आपको बता दें कि आज तक भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को देश में टी-20 सीरीज नहीं हरा पाई है।

2015-16 में साउथ अफ्रीका पहली बार साल टी-20 सीरीज खेलने भारत आई थी। 3 मैचों की इस सीरीज में भारत को 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। आखिरी टी-20 मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस सीरीज में टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे।

वहीं, इसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम 2019-20 में टी-20 सीरीज खेलने भारत आई। इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली थे। 3 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही और इस सीरीज में भी एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

मौजूदा समय में टीम इंडिया के कप्तान ऋषभ पंत हैं। ऐसे में उनके पास सुनहरा मौका है कि वह मैच जीतने के साथ ही इतिहास में भी अपना नाम दर्ज करा लें।

हालांकि मौसम टीम इंडिया की उम्मीदों पर पानी फेर सकता है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को बेंगलुरु में दिन भर बारिश होने की संभावना है। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक रविवार शाम को बेंगलुरु का तापमान 21 डिग्री रहेगा और बारिश की आशंका 50 फीसदी से भी ज्यादा है। वहीं, हवा की रफ्तार 28 किमी प्रति घंटे रहेगी।

अब आइए आपको बताते हैं कि पिच का मिजाज कैसा रहेगा। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को मदद करेगी। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान का फैसला पहले गेंदबाजी करने का होना चाहिए, क्योंकि यहां लक्ष्य का पीछा करना काफी आसान होता है। वहीं, स्पिन गेंदबाजों को यहां मदद मिलने की उम्मीद है।

अब जान लें हेड टू हेड दोनों टीमों का रिकॉर्ड-
दोनों टीमों के बीच अब तक 19 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें से 11 में टीम इंडिया को जीत मिली है। वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका आठ मैच जीतने में सफल रही है। भारतीय सरजमीं पर दोनों टीमें आठ मौकों पर आमने-सामने आई हैं, जिसमें से पांच मैच में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है। भारत ने तीन मुकाबले घर में अपने नाम किए हैं।

वहीं. एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने पांच मुकाबले खेले हैं, जिसमें से केवल दो में टीम को जीत मिली है और तीन मैच उन्होंने गंवाए हैं। भारत ने इस मैदान पर बांग्लादेश और इंग्लैंड को हराया है तो वहीं उन्हें पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

पांचवें टी-20 में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या से टीम इंडिया को काफी उम्मीदें हैं। दोनों देशों के बीच राजकोट में खेले गए चौथे टी-20 में दिनेश कार्तिक और हार्दिक पंड्या ने धुआंधार पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों के बीच 35 गेंदों पर 65 रन की पार्टनरशिप हुई। कार्तिक ने 27 गेंदों में 55 रन बनाए। वहीं, हार्दिक ने 31 गेंदों में 46 रनों की शानदार पारी खेली। आखिरी टी-20 में भी इन दोनों खिलाड़ियों से उम्मीद होगी। टीम के मध्यक्रम में यही दोनों खिलाड़ी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा है।

कार्तिक ने इस सीरीज के 4 मैचों में 46 की औसत से 92 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 158.62 का रहा है। वहीं, हार्दिक पंड्या ने सीरीज के 4 मैचों में 153.94 की स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए हैं।

दोनों देशों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारतः ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

साउथ अफ्रीकाः क्विंटन डि कॉक, टेंबा बावुमा (कप्तान), रेसी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ड्वेन प्रिटोरियस,मार्को येन्सन, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, एनरिक नोर्त्या और तबरेज शम्सी।

Delhi Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

11 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

13 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

14 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

14 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

15 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

24 hours ago