दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध प्रदर्शनी स्थल प्रगति मैदान इलाके में भूमिगत मार्गों के एक समन्वित नेटवर्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है। मोदी ने फीता काटकर प्रगति मैदान के समन्वित भूमिगत मार्ग का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद उसका निरीक्षण किया और उसकी जानकारी ली।

आपको बता दें कि वाहनों के आवागमन की सुविधा के लिए इन भूमिगत मार्गों व अंडरपास के चालू होने से इंडिया गेट से पूर्वी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के लिए आना-जाना अधिक सुगम होगा और भीड़भाड़ तथा जाम की समस्या से निजात मिलेगी। इन अंडरपास में 4 मथुरा रोड पर, एक भैरो मार्ग पर और एक रिंग रोड पर है

इसका निर्माण पूरी तरह से केंद्र सरकार द्वारा कराया गया है। इसके निर्माण पर 920 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इसमें वर्षा जल की निकासी की स्वचालित व्यवस्था, क्लोज सर्किट कैमरों से निगरानी और उद्घोषणा की अत्याधुनिक सुविधाएं स्थापित की गई हैं।

इस मौके पीएम मोदी ने कहा, “आज दिल्ली को केंद्र सरकार की तरफ से आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का एक बहुत ही सुंदर उपहार मिला है। इतने कम समय में एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर को तैयार करना आसान नहीं था। जिन सड़कों के इर्द-गिर्द ये कॉरिडोर बना है वो दिल्ली की सबसे व्यस्ततम सड़कों में से एक है। देश की राजधानी में विश्व स्तरीय कार्यक्रमों के लिए सभी सुविधाएं हों, एक्जीबिशन हॉल हों, इसके लिए भारत सरकार निरंतर काम कर रही है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष मुझे डिफेंस कॉम्प्लेक्स के लोकार्पण का अवसर मिला। हमारे देश का दुर्भाग्य है कि बहुत सी अच्छी चीजें, अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें, राजनीति के रंग में फंस जाती हैं। दिल्ली-एनसीआर की समस्याओं के समाधान के लिए बीते आठ सालों में हमने अभूतपूर्व कदम उठाए हैं। इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में मेट्रो सेवा का दायरा 193 किलोमीटर से करीब 400 किलोमीटर तक पहुंच चुका है।

मोदी ने कहा, “गतिशक्ति मास्टर प्लान सबको साथ लेकर, सबको विश्वास में लेकर, सबका प्रयास का ही एक माध्यम है. कोई प्रोजेक्ट लटके नहीं, सारे डिपार्टमेंट तालमेल से काम करें, हर विभाग को पूरी जानकारी हो, यही सोच को लेकर गतिशक्ति का निर्माण हुआ है। शहरी गरीबों से लेकर शहरी मध्यम वर्ग तक हर किसी के लिए बेहतर सुविधाएं देने तक आज तेज गति से काम हो रहा है। बीते 8 साल में 1.70 करोड़ से ज्यादा शहरी गरीबों को पक्के घर देना सुनिश्चित हुआ है। मध्यम वर्ग के लाखों परिवारों को भी उनके घर के लिए मदद की गई है।”

इस मौके पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयुष गोयल और पेट्रोलियम एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here