पटनाः बिहार की राजधानी पटना में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां स्थित हवाई अड्डा पर रविवार को स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-725 के इंजन में आग लग गई। इस घटना के समय विमान पटना से दिल्ली जा रहा था। हालांकि गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने के बाद फ्लाइट की सुरक्षित लैंडिंग कराई गई है।
इस विमान ने रविवार पूर्वाह्न 11.55 बजे पटना से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी। 12.20 पर विमान में धमाके के साथ आग लग गई। इसके 10 मिनट बाद पायलट ने सूझबूझ से विमान को सुरक्षित तरीके से हवाई अड्डा पर लैंड करा लिया।
डीजीसीए (DGCA) यानी नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया कि पक्षी के टकराने से विमान के इंजन में आग लगी। इसके बाद विमान की सेफ लैंडिंग करवाई गई।
फ्लाइट SG-725 में 185 यात्री सवार थे। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि किस वजह से इंजन में आग लगी है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही उसमें तेज धमाका हुआ। आवाज इतनी जोरदार थी कि सभी सहम गए। इसके बाद आग की लपटें उठने लगी। एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई।
इस घटना के तुरंत बाद पटना के सभी आला अधिकारी हवाई अड्डा पर पहुंचे। एसएसपी (SSP) यानी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि विमान के एक विंग में आग लग गई थी। वहीं, डीएम (DM) यानी जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि ये बर्ड हिट का मामला हो सकता है, फिलहाल जांच कराई जा रही है।
वहीं विमान में सवाल यात्री ने बताया कि विंडो से स्पार्क निकलता हुआ दिख रहा था। हम लोग विंडो साइड में बैठे थे। आग का स्पार्क साफ दिखाई दे रहा था। इसी दौरान पायलट ने कहा, “स्थिति अंडर कंट्रोल है। तब जान में जान आई।“
एक महिला यात्री ने बताया कि विमान के टेक ऑफ के 10-15 मिनट बाद ही समझ में आ गया, कुछ तो गड़बड़ है। फ्लाइट में बहुत आवाज आ रही थी। प्लेन कभी राइट-कभी लेफ्ट हो रही थी। थोड़ी देर के लिए बहुत डर गई थी।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर राजस्थान की राजधानी जयपुर के गांधीनगर स्टेशन का कायाकल्प…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…