Subscribe for notification
खेल

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोरः इग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ ठोक डाले चार विकेट के नुकसान पर 498 रन, बटलर ने जड़ा 47 रन पर शतक

एम्सतेलवीनः इंग्लैंड ने शुक्रवार को नीदरलैंड के खिलाफ चार विकेट के नुकास पर 498 रन ठोक डाले। इसके साथ ही क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इस मैच में इंग्लिश टीम की ओर से तीन बल्लेबाजों के शतक जड़ा। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैड की टीम ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया। इस तरह से इंग्लैड की टीम वनडे क्रिकेट में पहली बार 500 रन का आंकड़ा छुने से महज दो रन दूर रह गई।

आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट में पिछला रिकॉर्ड 481/6 का था। इंग्लैंड की टीम ने ही यह स्कोर 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में बनाया था।

इस मैच में इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (162) ने शतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है, जब एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जड़ा हो। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ एक-एक पारी में तीन-तीन शतक जमाए थे।

इस मैच में ब्रिटिश बल्लेबाज बटलर ने सिर्फ 47 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट में इससे तेज शतक सात बल्लेबाजों ने कुल 8 बार जमाया है। खुद बटलर भी पहले 46 गेंदों पर (Vs पाकिस्तान, 2015) शतक जमा चुके हैं। वनडे में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक जमाया था।

इस मैच में बटलर ने 70 गेंदों का सामना किया और 14 चौके और 7 छक्के जमाए। आपको बता दें कि वनडे क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा 17 छक्के जमाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान ओएन मोर्गन के नाम है। मोर्गन ने 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में यह कारनामा किया था। अब तक कुल 9 बार ऐसा हो चुका है जब किसी बल्लेबाज ने एक पारी में 14 या इससे अधिक छक्के जमाए हैं।

इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का तूफान अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि नीदरलैंड के चार गेंदबाजों ने 80 या इससे अधिक रन दे दिए। सबसे ज्यादा धुलाई फिलिप बोइसेविन की हुई। उन्होंने 10 ओवर में 108 रन दिए। उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। इससे ज्यादा रन वनडे क्रिकेट में सिर्फ तीन गेंदबाजों ने दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के माइकल लेविस ने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहांसबर्ग में 10 ओवर में 113 रन दिए थे। यह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन देने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

पाकिस्तान के वहाब रियाज ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 10 ओवर में 110 रन दिए थे। अफगानिस्तान के राशिद खान ने 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में 9 ओवर में 110 रन दिए थे।

नीदरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की ओर से लियाम लिविंगस्टन ने भी धुआंधार बल्लेबाजी की। उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 300 का रहा। लिविंगस्टन ने सिर्फ 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा कर लिया था। यह इंग्लैंड के लिए इस फॉर्मेट में सबसे तेज अर्धशतक है। पिछला रिकॉर्ड ऑयन मोर्गन (21 गेंद) के नाम था।

General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

1 hour ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

2 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

3 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

4 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

5 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

14 hours ago