दिल्लीः आपकी जिंदगी को लॉग्जरी बनाने के लिए दुनिया की मशहूर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी समसंग लगातार कुछ न कुछ बदलाव करते रहती है। इसी क्रम में कंपनी 43 इंच क्रिस्टल 4K नियो टीवी लेकर आई है, जो आपको सिनेमा हॉल का आनंद आपके घर में ही मुहैया करा देगी। यानी सीधे शब्दों में कहे, तो समसंग ने आपके घर को सिनेमा हॉल बनाने की कोशिश की है। भारत के सबसे भरोसेमंद इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रैंड्स में शुमार Samsung ने हाल ही में अपने 43 इंच क्रिस्टल 4K नियो टीवी को लॉन्च किया है। इस टीवी को Samsung की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही साथ एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से भी खरीदा जा सकता है। इस टीवी को नए दौर के युवाओं के लिए तैयार किया गया है और इसमें ऑडियो-विजुअल फीचर्स के साथ ही कई स्मार्ट फीचर्स भी देखने को मिल जाएंगे।

Samsung के क्रिस्टल 4K नियो टीवी में क्रिस्टल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें एचडीआर10 प्लस तकनीक मौजूद है जिसके चलते डार्क सीन्स के दौरान भी क्रिस्प विजुअल डिटेल्स देखने को मिल जाएंगी। इसके अलावा बेजल लेस डिजाइन आपके टीवी देखने के अनुभव को शानदार बनाने का काम करता है। क्रिस्टल 4K नियो के ऑडियो की बात करें तो इसमें डॉल्बी डिजिटल प्लस और एडाप्टिव साउंड टेक्नोलॉजी भी मौजूद है। जो यूजर्स अपने घर में ही होम थियेटर बनाकर 4K रिज़ॉल्यूशन में सराउंड साउंड के साथ फिल्में देखने का शौक रखते हैं, उनके लिए ये टीवी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्रिस्टल टेक्नोलॉजी: क्रिस्टल 4K नियो टीवी क्रिस्टल डिस्प्ले के साथ शार्प, क्रिस्प तस्वीरें देखने को मिलती हैं। ये रेंज क्रिस्टल क्लियर कलर्स को फाइनट्यून करने और उन्हें नैचुरली क्रिस्प करने के साथ ही लाजवाब विजुअल अनुभव देने में कामयाब होती है।

एचडीआर 10+: एचडीआर 10 प्लस की डायनेमिक टोन मैपिंग कलर और कॉन्ट्रास्ट को हर सीन के हिसाब से शिफ्ट करती है। इसके चलते यूजर्स स्क्रीन पर चल रही बारीक से बारीक चीज को भी नोटिस करने में कामयाब होते हैं। एचडीआर 10 प्लस के चलते यूजर्स डीप कॉन्ट्रास्ट और परफेक्ट कलर को क्रिस्प डिटेलिंग के साथ देख सकते हैं।

एक बिलियन ट्रू कलर्स: Samsung नियो टीवी का ये फीचर कंटेंट देखने को ऐसा ही बनाता है जैसा आप लाइव एक्सपीरियंस कर रहे हों। बेहतरीन पिक्चर परफॉर्मेंस के लिए ये फीचर विभिन्न रंगों को व्यक्त करने में सक्षम होता है।

बेजल लेस डिजाइन: मॉर्डन होम सेटअप के साथ ही इस टीवी का पतला और खूबसूरत डिजाइन काफी इंप्रेसिव है। इस डिजाइन के चलते ना केवल यूजर्स एक परफेक्ट स्क्रीन साइज में कंटेंट को इंजॉय कर सकते हैं बल्कि गेमिंग करने वाले यूजर्स के लिए भी ये डिजाइन काफी शानदार साबित होता है।

क्रिस्टल प्रोसेसर 4K: Samsung के नियो टीवी में मौजूद पावरफुल 4k प्रोसेसर ये सुनिश्चित करता है कि यूजर्स अपने फेवरेट कंटेंट को 4K रिजॉल्यूशन में देख पाएं। इसके अलावा कलर मैपिंग टेक्नोलॉजी के चलते लुभावने कलर एक्सप्रेशन्स को यूजर्स अपनी स्क्रीन पर देख सकते हैं।

ऑटो गेम मोड और मोशन एक्सेलेरेटर: अगर आप गेमिंग को पसंद करते हैं तो Samsung के 4K नियो टीवी की टेक्नोलॉजी के चलते अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को नए स्तर पर ले जा सकते हैं। यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग का अनुभव देने के लिए इस इस टीवी में बेहतर फ्रेम ट्रांजिशन और लो लेटेंसी देखने को मिल जाती है।

डॉल्बी डिजिटल प्लस: इस टीवी में आप 3D साउंड इफेक्ट्स इंजॉय कर सकते हैं और थियेट्रिकल कंटेंट का मजा उठा सकते हैं।

अनुकूलित साउंड: क्रिस्टल 4K नियो टीवी में एक स्मार्ट एडाप्टिव(अनुकूलित) साउंड फीचर देखने को मिलता है। इसके चलते शानदार अनुभव के लिए कंटेंट के साउंड को एडजस्ट किया जा सकता है।

म्यूजिक प्लेयर: ये म्यूजिक प्लेयर किसी प्लेलिस्ट में विजुअल एलिमेंट्स को जोड़कर आपके ऑडियो एक्सपीरियंस को कई गुणा बेहतर करने का काम करता है। खास बात ये है कि ये फीचर टीवी को एक वर्चुअल म्यूजिक सिस्टम बना देता है। यही नहीं, यूजर्स चाहें तो गाना म्यूजिक से हजारों सॉन्ग्स को एक्सेस भी कर सकते हैं।

इन-बिल्ट वॉइस असिस्टेंट: इस यूएचडी टीवी में बिल्ट-इन कनेक्टिविटी देखने को मिलेगी जिसमें गूगल असिस्टेंट, एलेक्सा और बिक्सबी जैसे वॉइस असिस्टेंट हैं जो एक कनेक्टेड इकोसिस्टम को एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स चाहें तो कंटेंट को सर्च कर सकते हैं, चैनल बदल सकते हैं, आवाज को एडजस्ट कर सकते हैं, प्लेबैक कंट्रोल कर सकते हैं और ऐसे ही कई दिलचस्प फीचर्स को अपनी आवाज के सहारे कर सकते हैं।

यूनिवर्सल गाइड: एक दौर ऐसा था जब टीवी पर कुछ भी आता था तो लोग बड़े चाव से उसे देख लिया करते थे लेकिन टेक्नोलॉजी ने चीजों को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। अब यूजर्स के पास चॉइस ही चॉइस है लेकिन इसके बावजूद कई लोग परेशान हो जाते हैं क्योंकि वे समझ नहीं पाते हैं कि आखिर वे अपने अगले दो-तीन घंटों को कहां इन्वेस्ट करें। नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम या डिज्नी हॉटस्टार पर यूजर्स को इतना सारा कंटेंट मिल जाता है कि वे कंफ्यूज हो जाते हैं कि आखिर कौन सा वेब सीरीज या फिल्म देखी जाए लेकिन यूनिवर्सल गाइड के चलते यूजर्स ज्यादा समय कंटेंट सर्च करने में नहीं बल्कि देखने में बिता सकते हैं। ये यूनिवर्सल कंटेंट गाइड लोगों को अपने फेवरेट फिल्में और टीवी शोज ढूंढने में मदद करता है और ये गाइड भारत की लोकप्रिय स्ट्रीमिंग एप्स से यूजर्स के लिए क्यूरेटेड कंटेंट को तैयार करता है जिससे यूजर्स अपना काफी सारा समय भी बचा सकते हैं।

टीवी प्लस: Samsung टीवी प्लस में 50 से अधिक ग्लोबल और लोकल लाइव चैनल को भी देखा जा सकता है। इनमें डिस्कवरी टीवी जैसे दिलचस्प चैनल तो हैं ही साथ ही कई मनोरंजक चैनल और न्यूज चैनल भी शामिल हैं।

पीसी मोड: इस फीचर के सहारे यूजर्स अपने टीवी को एक पर्सनल कंप्यूटर में तब्दील कर सकते हैं। इसके चलते यूजर्स डॉक्यूमेंट्स को क्रिएट कर सकते हैं और क्लाउड से काम कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें एक बड़ी स्क्रीन के लिए बिना किसी इंटरनेट कनेक्शन के वायरलेस स्क्रीन मिररिंग भी शामिल है।

अब सवाल उठता है कि Samsung का नया क्रिस्टल 4k नियो टीवी 43 इंच स्क्रीन वेरिएंट में उपलब्ध है और ये टीवी 35,990 रूपए में उपलब्ध है। इस टीवी को Samsung शॉप, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है। जो यूजर्स इस टीवी को एमेजॉन से खरीदना चाहते हैं उन्हें एमेजॉन प्राइम की एक साल की मेंबरशिप मुफ्त मिलती है। इसके अलावा जो लोग इस टीवी को फ्लिपकार्ट से खरीदना चाहते हैं उन्हें इस टीवी के साथ ही डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म की एक साल की मेंबरशिप मुफ्त मिलती है। यूजर्स अगर चाहें तो टीवी खरीदते समय एसबीआई और एचडीएफसी बैंक जैसे प्रमुख बैंकों से 12 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here