Subscribe for notification
ट्रेंड्स

नेशनल हेराल्ड केसः 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ करने के बाद भी संतुष्ट नहीं हैं अधिकारी, शुक्रवार को फिर बुलाया, राहुल बोले, लगता है यहां रोज आना पड़ेगा

दिल्लीः ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशाल के अधिकारी नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से 30 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ कर चुके हैं, लेकिन अभी भी वे कांग्रेस सांसद के जवाब से संतुष्ट नहीं है। ईडी ने इस संबंध में पूछताछ के लिए केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी को शुक्रवार को फिर बुलाया है।

राहुल गांधी तीसरे दिन बुधवार को भी पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे। जहां दोपहर 12 बजे से उनसे पूछताछ शुरू हुई जो देर शाम तक चली। कुल मिलाकर अब तक राहुल गांधी से 30 घंटे से ज्यादा की पूछताछ हो चुकी है। एक तरफ जहां ईडी अधिकारी उनके जवाबों से असंतुष्ट नजर आए, वहीं राहुल गांधी को भी कहना पड़ा कि लगता है अब यहां रोज आना पड़ेगा, क्योंकि पूछताछ लंबी चलेगी। इस बीच बुधवार को राहुल गांधी की गिरफ्तारी की अफवाहें भी उड़ती रहीं। इससे कांग्रेसी बेकाबू हो गए और पुलिस से उनकी तीखी नोक झोंक हुई।

राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई का पूरे देश में कांग्रेसियों ने विरोध किया। जगह जगह बड़े नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस नेताओं ने तल्ख लहजे में चेताया कि अगर राहुल-सोनिया को कुछ हुआ तो अंजाम बेहद बुरा होगा। वहीं बीजेपी ने कांग्रेसियों के इस बयान का कड़ा विरोध किया।

आपको बता दें कि राहुल गांधी मंगलवार को देर रात 12 बजे ईडी की पूछताछ के बाद घर पहुंचे थे। अधिकारियों ने बुधवार को फिर से आने को कहा। उधर, पार्टी के बड़े नेताओं को उम्मीद थी कि राहुल गांधी ईडी ऑफिस से सीधे पार्टी दफ्तर आएंगे, लेकिन ज्यादा देर होने के चलते धीरे-धीरे लोग पार्टी ऑफिस से चले गए। राहुल गांधी बुधवार सुबह भी ईडी ऑफिस जाने से पहले पार्टी नेताओं से मिलने 24, अकबर रोड स्थित पार्टी दफ्तर पहुंचे। सभी के साथ बातचीत की और फिर ईडी ऑफिस के लिए निकल गए।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे दिन की पूछताछ में राहुल ने यंग इंडिया लिमिटेड को नो प्रॉफिट नो लॉस वाली कंपनी बताया। इसके बाद ईडी अधिकारियों ने सामाजिक कार्यों को गिनाने को कहा, जो इस कंपनी के जरिए किए गए।

इस बीच बुधवार दोपहर को ऐसी खबरें आने लगीं कि राहुल गांधी को गिरफ्तार किया जा सकता है। बताया गया कि राहुल गांधी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं। कांग्रेसियों को जैसे ही ये खबर लगी, वे भड़क गए। उन्होंने प्रदर्शन तेज कर दिए और चेतावनी भी दी।

राहुल गांधी से पूछताछ के बाद ईडी अब कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ की तैयारी में है। 23 जुलाई को सोनिया गांधी को ईडी ऑफिस में हाजिर होना है लेकिन फिलहाल वे अस्पताल में भर्ती हैं। सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने पूछताछ के सिलसिले में राय लेनी शुरू कर दी है।

General Desk

Recent Posts

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

4 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

5 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

6 hours ago

हमले की झूठी कहानी गढ़ने, दूसरों पर आरोप लगाने की बजाय केजरीवाल दें अपनी पार्टी की अंतर्कलह पर ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…

8 hours ago

बीजेपी नेताओं की सभाओं में उमड़ता जनसैलाब साफ कह रहा है कि दिल्ली में जनता बदलाव चाहती हैः धामी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…

9 hours ago

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

13 hours ago