Subscribe for notification
ट्रेंड्स

ईडी आज फिर करेगी नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ, राहुल ने जांच अधिकारी से पूछा, क्या रात को यही रोकने का इरादा है, यदि हां, तो मैं डिनर के बाद आऊं

दिल्लीः ईडी (ED) यानी प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारी नेशनल हेराल्ड केस में आज राहुल गांधी से लगातार दूसरे दिन  पूछताछ करेंगे। आपको बता दें कि जांच एजेंसी ने सोमवार को राहुल गांधी से करीब 9 घंटे पूछताछ की थी। राहुल ने देर रात तक हो रही पूछताछ के दौरान ईडी के अफसर से कहा, “क्या रात को यही रोकने का इरादा है। यदि हां, तो मैं डिनर के बाद आऊं।’”

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूछताछ के दौरान जांच एजेंसी राहुल गांधी के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे। उनसे कुछ पेपर्स भी मांगे गए हैं। सूत्रों ने बताया कि राहुल कई बार एजेंसी के सवाल का जवाब देने से बचते नजर आए। इसके चलते उन्हें मंगलवार को दोबारा बुलाया गया है।

ईजी ने पूछ राहुल से सवाल-

  • आपकी संपत्ति कहां-कहां है? क्या विदेश में कोई संपत्ति है? हां, तो कहां और कितनी है?
  • AJL में आपकी भूमिका क्या थी, यंग इंडिया से कैसे जुड़े?
  • यंग इंडिया के डायरेक्टर कैसे बने? कंपनी कब-कितने में बनाई?
  • क्या यंग इंडिया AJL का टेकओवर कर सकती है?
  • AJL की देनदारी खत्म करने के लिए जो पेमेंट हुई, वह किसके फैसले पर दी गई?
  • AJL के 50 लाख रुपए के जो शेयर आपने खरीदे, उसका पेमेंट कैसे किया गया था?
  • आपकी कितनी हिस्सेदारी थी? आपने अपने शेयर कैसे और कितने में खरीदे? इसके लिए पैसे कहां से जुटाए?
  • AJL की 9 करोड़ रुपए की देनदारी को टेकओवर के बाद माफ क्यों कर दिया गया?
  • शेयर अपने नाम से लिए, जबकि नेशनल हेराल्ड को कांग्रेस ने 9 करोड़ रु. दिए?
  • टेकओवर के लिए पुराने शेयर होल्डर्स की मीटिंग के मिनिट्स? अगर मीटिंग नहीं बुलाई गई थी, तो इसका कारण क्या था?
  • AJL को कांग्रेस पार्टी ने लोन क्यों दिया, जबकि वह एक डूबता हुआ जहाज था?
  • नेशनल हेराल्ड को पुनर्जीवित करने के पीछे क्या मकसद था?

 

इससे पहले ईडी ने सोमवार सुबह राहुल से करीब 3 घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उन्हें अपराह्न करीब तीन बजे लंच ब्रेक हुआ। ईडी ने उन्हें लंच के लिए पूछा, लेकिन राहुल ने मना कर दिया। इसके बाद वे प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ सीधे सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे। करीब 40 मिनट बाद राहुल वापस ईडी के दफ्तर लौटे। इसके बाद उनसे दोबारा पूछताछ शुरू हुई।

उधर, पुलिस ने सोमवार को राहुल गांधी के साथ ईडी ऑफिस जा रहे नेताओं को हिरासत में ले लिया था। इनमें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला समेत कई नेता शामिल हैं। प्रियंका गांधी ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन पहुंचकर इन नेताओं से मुलाकात की थी।

वहीं  पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि पूर्व गृह मंत्री, पी.चिदंबरम के साथ पुलिस की धक्कामुक्की हुई, चश्मा जमीन पर फेंका, उनकी बाईं पसलियों में हेयरलाइन फ्रैक्चर है, जबकि सांसद प्रमोद तिवारी को सड़क पर फेंका गया। सिर में चोट और पसली में फ्रैक्चर है। क्या यह प्रजातंत्र है?

अब आइए राहुल से ईडी की पूछताछ को लेकर किसने क्या कहा-

  • रणदीप सुरजेवाला: केसी वेणुगोपाल पर जानलेवा हमला किया गया।
  • अशोक गहलोत: शांतिपूर्ण मार्च से सरकार को दिक्कत क्या है?
  • भूपेश बघेल: आप इस शरीर को नष्ट कर सकते हैं, लेकिन विचारों को कैद नहीं कर सकते।
  • प्रमोद तिवारी: राहुल गांधी पर फर्जी केस लगाया गया।
  • दिग्विजय सिंह: मोदी जब डरते हैं ED को आगे करते हैं।
  • सचिन पायलट: केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।
  • शिवसेना नेता संजय राउत: राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई गैरकानूनी है। जो भी बीजेपी के खिलाफ बोलता है, उस पर कार्रवाई होती है।
  • रॉबर्ट वाड्रा: राहुल गांधी तमाम निराधार आरोपों से बरी होंगे और सत्य की जीत होगी।
  • कार्ति चिदंबरम: मुझे ईडी  के नोटिस सबसे ज्यादा बार मिले हैं। मैं ईडी के मामलों में कांग्रेस का विशेषज्ञ हूं।
  • स्मृति ईरानी: जो लोग जेल से बेल पर है, वे जांच एजेंसियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
  • असम के मुख्यमंत्री हेमंत विस्वा शर्मा : राहुल गांधी ने अपने नाटक के जरिए साबित कर दिया है कि उन्होंने कुछ गलत किया है।

 

 

General Desk

Recent Posts

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

1 hour ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

2 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

3 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

3 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

12 hours ago

MP-राजस्थान में 3 दिन ओले का अलर्ट, शिमला में सड़कों पर 03 इंच बर्फ, अटल टनल पर 1000 गाड़ियां फंसीं

दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…

13 hours ago