दिल्लीः आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाना है। यह मैच टीम इंडिया के लिए काफी अहम है। आज मैदान पर टीम इंडिया नए कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में उतरेगी। अगर भारतीय टीम यह मैच जीतने में कामयाब रहती है तो वह इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लेगी। जी हां, ये रिकॉर्ड T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक टीम द्वारा लगातार सबसे अधिक जीत दर्ज करने का है। भारत अभी 12 जीत के साथ अफगानिस्तान और रोमानिया के शीर्ष पर है।

टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भी मैच नहीं हारा है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने सबसे पहले न्यूजीलैंड को 3-0 से पटखनी दी, इसके बाद वेस्टइंडीज और श्रीलंका को भी भारत ने इतने ही अंतर से हराया। वहीं भारत ने वर्ल्ड कप के दौरान अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉयलैंड पर धूल चटाई थी। इस तरह भारत ने बिना कोई मैच गंवाए लगातार 12 जीत दर्ज की है। अगर आज ऋषभ पंत की अगुवाई में टीम इंडिया एक और जीत दर्ज करती है तो वह वर्ल्ड क्रिकेट में लगातार 13 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली पहली टीम बन जाएगी।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था। इसके बाद बीसीसीआई और चयनकर्ताओं ने टीम की भागदौड़ सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी थी, मगर सीरीज के शुरू होने से पहले ये खिलाड़ी चोटिल हो गया जिसके बाद पंत को कप्तान नियुक्त किया गया है। सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में पंत के लिए यह सीरीज बिल्कुल आसान नहीं होने वाली है। उन्हें नए खिलाड़ियों के साथ प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी माथापच्ची करनी होगी।

टीम इंडिया : रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w/c), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, वेंकटेश अय्यर, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here