दिल्लीः आरएसएस (RSS) यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सामाजिक कार्यों में अनवरत अग्रसर है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजधानी के दिल्ली के पहाड़गंज संगतराशन स्थित एस.डी. बांके बिहारी स्कूल में बुधवार को ‘समर्थ भारत’ की ओर से कम्प्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केद्र में स्कूली शिक्षा पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को रोजगार के लिए बेसिक कंप्यूटर, टैली अकाउंट की जानकारी दी जाएगी। साथ ही छात्रों को यहां रेफ्रिजरेटर और एसी रिपेयर तथा सर्विस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण पूर्ण करने पर छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एनएसडीसी यानी (नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन से प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

आपको बता दें कि दिल्ली में अभावग्रस्त छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भाऊराव देवरस सेवा न्यास के अंतर्गत समर्थ भारत संस्था दिल्ली में 13 केंद्रों पर नाम मात्र की फीस पर विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण केंद्र चला रही है, जिसमें ब्यूटी कल्चर, सिलाई, रेफ्रिजरेटर और एसी रिपेयर तथा सर्विस, मोबाइल रिपेयरिंग, बेसिक कंप्यूटर ट्रेनिंग अकाउंट टैली का प्रशिक्षण देने का काम कर रही है।

इस केंद्र के उद्घाटन के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के झंडेवाला विभाग के संघचालक एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. सतीश मखीजा ने कहा कि आज के समय में प्रशिक्षित लोगों के लिए कार्य की कोई कमी नहीं है। एक लाख 66 हजार से ज्यादा सेवा के प्रोजेक्ट इस समय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने कार्यकर्ताओं के माध्यम से चला रहा है। ऐसे केन्द्रों में बच्चे रोजगार का प्रशिक्षण तो ले ही रहे हैं, लेकिन जब वे यहाँ से सीखकर लोगों के घरों या संस्थाओं में काम के लिए जाते हैं, तो वहां के लोगों को उनके व्यवहार से संघ के सुसंस्कारों का भी पता चलता है।

वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केशव सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत भाटिया ने बताया कि आत्मनिर्भर बनकर हम देश और समाज के लिए सोच सकते हैं।  समर्थ भारत इस विचार के साथ जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण देकर स्वावलंबी बना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की स्किल इंडिया योजना को इन प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से फलीभूत किया जा रहा है। अक्सर देखा गया है कि बाजार से घर पर बुलाए गए एसी मैकेनिक या इलेक्ट्रिशियन द्वारा इन घरेलू उपकरणों में छोटी सी खराबी को भी बहुत बढ़ा-चढ़ाकर उपभोक्ताओं को बताकर अनापेक्षित अतिरिक्त शुल्क ले लिया जाता है। समर्थ भारत में प्रशिक्षण के साथ-साथ अच्छे संस्कार, ईमानदारी तथा अच्छे व्यवहार का भी पाठ पढ़ाया जाता है, जिससे जिससे कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो। उन्होंने यहाँ आए युवाओं का आह्वान किया कि यहाँ से प्रशिक्षण प्राप्त करो रोजगार आपका इन्तजार कर रहा है।

वहीं, करोलबाग के जिला संघचालक एवं इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र के अध्यक्ष अशोक सचदेवा ने बताया कि दिल्ली में समर्थ भारत द्वारा सबसे पहले टैंक रोड पर ऐसा ट्रेनिंग सेंटर खोला गया था जिसमें कंप्यूटर ट्रेनिंग के साथ-साथ सिलाई, हेयर ड्रेसिंग-ब्यूटीशियन विशेषज्ञ, इलैक्ट्रिशियन, मोबाइल रिपेयरिंग का कोर्स शुरू किया गया। आज यहाँ शुरू हुए इस केंद्र को मिलकर अब इनकी संख्या 14 हो गयी है। लगभग 400 बच्चे यहाँ से ट्रेनिंग लेकर स्वावलंबी बनकर रोजगार प्राप्त कर चुके हैं। यहाँ से सीखकर जाने वाले छात्रों को केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट के साथ-साथ कौशल तथा दक्षता के अनुसार स्वरोजगार के लिए बैंक से लोन की भी व्यवस्था की जाती है। यह मुहिम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपाई ने शुरू की थी। इस सेंटर में एयर कंडीशनिंग का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले शुरू हुए ऐसे केन्द्रों में प्रशिक्षण प्राप्त छात्र अभी 20 से 25 हजार प्रतिमाह धन अर्जित कर रहे हैं। अक्सर देखा गया है एसी मैकेनिक छोटे से फाल्ट को बड़ा करके ग्राहकों से बड़ी रकम वसूल लेते हैं। यहाँ से सीखकर गए बच्चे उपभोक्ताओं को धोखा नहीं देते, जो खराबी होती है, केवल उसे ही बताकर ठीक कर देते हैं। संघ से जुड़ा समर्थ भारत उपक्रम इन्हें ऐसे संस्कार भी प्रदान करता है।

पहाड़गंज क्षेत्र की समाज सेविका श्रीमती बबीता बरीचा  ने बताया कि पहाड़गंज के आसपास आबादी ज्यादा है लेकिन इस तरह का रोजगार से जुड़ा कोई प्रशिक्षण केंद्र नहीं था। ऐसे में समर्थ भारत ने बच्चों के लिए कंप्यूटर और टैली अकाउंट ट्रेनिंग सेंटर खोलकर सराहनीय कार्य किया है।

पहाड़गंज बांके बिहारी सनातन धर्म मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं होटल व्यवसायी स्वदेश चड्ढा ने यहाँ बताया की ऐसे प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षित छात्रों को तुरंत रोजगार की आवश्यकता होती है। समर्थ भारत द्वारा प्रशिक्षण पूर्ण हो जाने पर विभिन्न फर्म-कंपनियों में प्लेसमेंट के कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं, जिनमें इन छात्रों को शीघ्र नौकरी मिल जाती है। लॉकडाउन तथा उसके बाद जब कंपनियां कर्मचारियों की छटनी कर रही थी उस समय भी यहाँ के बच्चों को हिमालय ट्रस्ट, आर्गेनिक इंडिया, सरस्वती बाल मंदिर स्कूल और मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार दिलवाया गया। पहाड़गंज में विश्व का सबसे बड़ा होटल उद्योग है, जिसमें कंप्यूटर व अकाउंट में प्रशिक्षित युवाओं की आवश्यकता रहती है। समर्थ भारत के ऐसे केन्द्रों से प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले छात्रों के रोजगार की व्यवस्था का यहाँ उन्होंने आश्वासन दिया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here