दिल्लीः मशहूर ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रही है। हाल ही में कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर यू-गो (Honda U-Go E-Scoote) के डिजाइन को पेटेंट भी करवाया है। कंपनी ने पिछले साल इस स्कूटर को U-Go के नाम से चीन में लॉन्च किया था। इस स्कूटर ने चीन में काफी अच्छा परफॉर्म किया था। होंडा को उम्मीद है की यह स्कूटर भारत में भी अच्छा परफॉर्म करेगा। कंपनी ने इस स्कूटर में कई सारे फीचर्स दिए हैं जो ग्राहक को आकर्षित करने में कंपनी की मदद करेंगे।
होंडा ने जो पेटेंट फाइल किया है, उसके मुताबिक इस स्कूटर का लुक काफी अट्रैक्टिव है। कंपनी ने इसे नए जनरेशन को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इसका लुक एक कॉम्पैक्ट स्कूटर की तरह है। इसमें कंपनी ने DRL के साथ स्पोर्टी LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया है। इसमें सिल्क LED टर्न इंडिकेटर, राउंड रियर व्यू मिरर, शार्प बॉडी पैनल और फ्लोटिंग-टाइप रियर LED टेल लाइट जैसे फीचर्स देखने को भी मिलेंगे। इसके फ्रंट में 12 इंच और रियर में 10 इंच का अलॉय व्हील मिलेंगे।
बात करते हैं होंडी U-Go के बैट्री के बारे में। होंडा ने इस स्कूटर को 2 वैरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल और लाइट मॉडल शामिल हैं। इसके स्टैंडर्ड मॉडल में कंपनी ने 1200W हब मोटर क इस्तेमाल किया है। वहीं इसके लाइट मॉडल 800W के मोटर हब के साथ आने की उम्मीद है। ये दोनों ही मॉडल 1.44kWh की कैपेसिटी वाले 48Vऔर 30Ah रिमूवेबल लिथियम-ऑयन बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। इसका स्टैंडर्ड मॉडल 1.8kW की मैक्स पावर प्रोड्यूस करता है और वहीं इसका लाइट मॉडल 1.2kW की मैक्स पावर जेनरेट करने की कैपेसिटी रखता है। इसके टॉप मॉडल 53Km/h की टॉप स्पीड और लाइट मॉडल में 43Km/h की टॉप स्पीड मिलेगी। सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 65km होगी।
अब बात इस स्कूटर की कीमत की करें, तो लॉन्चिंग के बाद ही सामने आएगी, लेकिन इसकी कीमत 85 हजार रुपए के आसपास हो सकती है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक के S1 प्रो, एथर एनर्जी और ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर से होगा। उम्मीद है कि होंडा अपने स्कूटर में बेहतर बैटरी भी देगी। यानी उसमें हीटिंग की प्रॉब्लम नहीं हो।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…