दिल्लीः वैश्विक महामारी कोरोना वायरस एक बार फिर डराने लगा है। भारत में बीते 24 घंटे में 4251 नए मरीजों की पहचान हुई है। आपको बता दें कि यह देश में पिछले 88 दिनों में दर्ज किए सबसे अधिक दैनिक मामला है। इससे पहले 8 मार्च को देश में 4575 केस आए थे। इस महीने यह दूसरा मौका है जब नए संक्रमितों का आंकड़ा 4 हजार के पार गया है। इससे पहले 2 जून को देश में 4041 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई धी।
देश में शनिवार को 15 संक्रमितों की मौत हुई, जबकि 2,619 मरीज ठीक हुये हैं। इसी के साथ अभी तक कुल चार करोड़ 26 लाख 28 हजार 073 मरीज कोविड से उबर चुके हैं। इन नये आंकड़ों के साथ देश में दैनिक संक्रमण दर 0.06 प्रतिशत, स्वस्थ होने वालों की दर 98.73 प्रतिशत और मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है। देश में कोरोना से अब तक 524692 लोगों की मौत हुई है।
इस प्राण घातक वायरस के सबसे ज्यादा मामले केरल में आ रहे हैं। यहां केरल में कोरोना वायरस के 785 सक्रिय मामले बढ़कर 8,290 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 667 बढ़कर 6484290 हो गयी है, जबकि मृतकों की संख्या 20 बढ़कर 69786 है।
देश में कोविड-19 के मरीजों के मामले में अव्वल रहे महाराष्ट में फिर एक बार संक्रमण की रफ्तार तेज हुई है। यहां सक्रिय मामलों की संख्या 761 बढ़कर 5,888 हो गयी है। वहीं, 595 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7737950 तक पहुंच गया है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,47,865 है।
वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले 21 बढ़कर 1,467 हो गये हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 384 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1880708 तक पहुंच गई। अभी तक इस महामारी से 26212 लोगों की मौत हो चुकी है।
उधर, डीसीजीआई (DCGI) यानी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने CORBEVAX वैक्सीन को कोरोना बूस्टर डोज के तौर पर मंजूरी दे दी है। कोवीशील्ड या कोवैक्सिन की दोनों डोज ले चुके 18 साल से ज्यादा उम्र के लोग अब इमरजेंसी की स्थिति में CORBEVAX को बूस्टर डोज के रूप में ले सकेंगे।
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मराठी भाषा अमृत से भी मीठी है और वह इस भाषा को…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को नसीहत…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी तथा सुशासन और कुशासन…
संवाददाताः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सक्रिय सदस्य रहीं 50 वर्षीय रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं CM हैं। बीजेपी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह घंटे बाद अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों…