दिल्लीः दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद राजनीति तेज हो गई है। बीजेपी ने जैन की गिरफ्तारी को लेकर आप सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा है कि ईमानदारी का राग अलापने वाले केजरीवाल बताएं कि इन्हें कब बर्खास्त करेंगे, कितनी देर में करेंगे और अभी तक चुप क्यों हैं? दिल्ली की जनता जवाब चाहती है।
बीजेपी इस मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि केजरीवाल आरोपी मंत्री जैन को कब बर्खास्त करेंगे? साथ ही बीजेपी ने आम आदमी पार्टी (AAP ) को घेरते हुए कहा है, ”AAP का हाथ, भ्रष्टाचारियों के साथ!”
गुप्ता ने कहा, ” भ्रष्टाचार के मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। ईमानदारी का राग अलापने वाले केजरीवाल बताएं कि इन्हें कब बर्खास्त करेंगे, कितनी देर में करेंगे और अभी तक चुप क्यों हैं? दिल्ली की जनता जवाब चाहती है।”
वहीं दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने इस मुद्दे पर दिल्ली की आप सरकार पर जोरदार हमला करते हुए अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग की है। उन्होंने कहा, ”सबको सिखाते हैं ईमानदारी और आप के मंत्री ही हैं हवाला कारोबारी।” उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक झूठे व्यक्ति हैं, अब पकड़े जाने पर इस्तीफा देंगे? क्योंकि मास्टरमाइंड तो वही लगते हैं।
तिवारी ने एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा, ”केजरीवाल सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन को हवाला कारोबार के अपराध में आज गिरफ्तार कर लिया गया। मैं सवाल करना चाहता हूं कि क्या आम आदमी पार्टी के मंत्री हैं ईमानदार? क्यों कर रहे थे हवाला करोबार? सबसे बड़ा सवाल है कि मास्टरमाइंड कौन है? कौन है जो इन्हें सह दे रहा था? क्या केजरीवाल थोड़ी सी भी नैतिकता के तहत इस्तीफा देने की सोचेंगे, क्योंकि केजरीवाल सर्वविदित रूप से अब एक झूठे व्यक्ति हैं। उन्होंने सत्येंद्र के मामले में भी झूठ बोला। क्या उनकी कोई जिम्मेदारी बनती है? अब इनका पूरा कुनबा एक हवाला कारोबारी को बचाने की कोशिश करेगा।”
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…