पटना : सियासी गलियारे में जिस बात की चर्चा काफी समय से थी, आखिरकार वहीं हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रिय मंत्री आरसीपी सिंह को सड़क पर ला दिया है। जेडयू ने सोमवार को राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Elections 2022) को लेकर अपने पत्ते खोल दिए। पार्टी ने इस बार झारखंड जदयू के अध्यक्ष खीरू महतो को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया। इसी के साथ केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) की राज्यसभा उम्मीदवारी को लेकर जारी सस्पेंस खत्म हो गया।
उधर, पार्टी की ओर से राज्यसभा कैंडिडेट घोषित नहीं किए जाने पर अब आरसीपी सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी में बहुत सम्मान मिला है, उसका आभार। मैं किसी से नाराज नहीं हूं, मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया, जिससे मुझसे कोई नाराज हो। मुझे संगठन में काम करना है। इस बारे में मैं मुख्यमंत्री नीतीश (Nitish Kumar) से बात करूंगा।
केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने सोमवार को कहा, “’मीडिया का आभार, मेरी वजह से आप लोग खबर चलाते रहे, हमारी पार्टी के नेता नीतीश कुमार का आभार है, हम लम्बे समय से उनके साथ रहे हैं, उनके साथ काम किया। जो भी नीतीश कुमार निर्णय लेंगे वह मेरे पक्ष में रहेगा, उनका आभार व्यक्त करता हूं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘नीतीश हमसे नाराज क्यों होंगे? मैं कोई ऐसा काम नहीं करता, जिससे कोई नाराज हो। मंत्री पद पर दिल्ली जाकर बात करूंगा, पीएम का विशेषाधिकार है वह बताएंगे आगे क्या करना है? सीएम ने कुछ भी नहीं कहा है।“
वहीं केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल पर जेडीयू नेता स्पष्ट तौर पर कुछ नहीं कहा। उन्होंने कहा कि सात जुलाई तक मेरा कार्यकाल है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में बने रहेंगे या नहीं यह प्रधानमंत्री जी का विशेषाधिकार है, दिल्ली जाऊंगा बात करूंगा। अब संगठन के काम पर ध्यान दूंगा। मुझसे प्रधानमंत्री कभी भी इस्तीफा मांग सकते हैं तो दे दूंगा। मुझे पार्टी ने अभी कोई आदेश नहीं दिया है। ललन सिंह से मेरे संबंध बेहतर हैं। हमारी तरफ से ऐसी कोई बात नहीं है, मुंगेर से उनके नामांकन में मैं गया था। नीतीश जी मेरे नेता हैं जब बुला लेंगे चला जाऊंगा। मैं मंत्री बना तो इसमें नीतीश कुमार की सहमति थी। मैं उनके समर्थन से ही मंत्री बना।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि मुझे पार्टी में बहुत सम्मान मिला है उसका आभार, जब से मैं जदयू में आया हूं संगठन में काम किया हूं, आज गांव-गांव में जेडीयू का संगठन काफी मजबूत हुआ है। मुझे संगठन में काम करना है इस बारे में मैं सीएम नीतीश से बात करूंगा। जो प्रकोष्ठ बना था मेरे समय में उसे फिर से शुरू किया जाए, अब मैं संगठन में काम करूंगा। जब भी मुझे बुलाया जाएगा मैं जाऊंगा, मैं किसी से नाराज नहीं हूं मैंने कोई ऐसा काम नहीं किया जिससे मुझसे कोई नाराज हो।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…
दिल्लीः पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ राजधानी समेत मैदानों में कई जगह बूंदाबांदी होने से पूरे उत्तर भारत में ठिठुरन…