Subscribe for notification
शिक्षा

कौन थे वीर सावरकर, कितनी की थी पढ़ाई, जानें सब कुछ

दिल्लीः वीडी सावरकर यानी विनायक दामोदर सावरकर भारतीय इतिहास के सबसे विवादित नामों में से एक हैं। सावरकर को कोई हीरो तो कोई विलेन मानता है। हिंदुत्ववादी नेता सावरकर का जन्म आज ही के दिन यानी 26 मई 1883 में महाराष्ट्र में नासिक के भागपुर,गांव में हुआ था। उनका पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर (Veer Savarkar) है। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील, समाज सुधारक और हिंदुत्व के दर्शन के सूत्रधार थे। सावरकर के पिता दामोदर पंत सावरकर और माता यशोदा सावरकर थे। सावरकर ने बेहद कम उम्र में ही अपने माता -पिता को खो दिया था।

वीर सावरकर का जन्म एक ब्राह्मण हिंदू परिवार में हुआ था। उनके भाई-बहन गणेश, मैनाबाई और नारायण थे। सावरकर अपनी बहादुरी के लिए जाने जाते थे और यही कारण था कि उन्हें ‘वीर’ कहकर बुलाया जाने लगा। सावरकर अपने बड़े भाई गणेश से बेहद प्रभावित थे, जिन्होंने उनके जीवन में प्रभावशाली भूमिका निभाई थी। वीर सावरकर ने ‘मित्र मेला’ के नाम से एक संगठन की स्थापना की जिसने लोगों को भारत की ‘पूर्ण राजनीतिक स्वतंत्रता’ के लिए लड़ने के लिए प्रेरित किया।

वीर सावरकर ने फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र से बैचलर ऑफ आर्ट्स की पढ़ाई पूरी की। वे द ऑनरेबल सोसाइटी ऑफ़ ग्रेज़ इन, लंदन में बैरिस्टर के रूप में कार्यरत थे। उन्हें इंग्लैंड में लॉ की पढ़ाई करने का प्रस्ताव मिला और उन्हें स्कॉलरशिप की पेशकश भी की गई। श्यामजी कृष्ण वर्मा ने उन्हें इंग्लैंड भेजने और अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने में मदद की। वीर सावरकर ने वहां ‘ग्रेज इन लॉ कॉलेज’ में दाखिला लिया और ‘इंडिया हाउस’ में शरण ली। यह उत्तरी लंदन में एक छात्र निवास था। लंदन में वीर सावरकर ने अपने साथी भारतीय छात्रों को स्वतंत्रता के लिए प्रेरित किया और अंग्रेजों के खिलाफ लड़ने के लिए एक संगठन ‘फ्री इंडिया सोसाइटी’ का गठन किया।

ब्रिटिश सरकार ने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होने के कारण वीर सावरकर की ग्रेजुएशन की डिग्री वापस ले ली। जून 1906 में वे बैरिस्टर बनने के लिए लंदन गए। जब वे लंदन में थे, तो उन्होंने इंग्लैंड में भारतीय छात्रों को ब्रिटिश औपनिवेशिक आकाओं के खिलाफ प्रोत्साहित किया। उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में हथियारों के इस्तेमाल का समर्थन किया।

वीर सावरकर को 13 मार्च 1910 को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया और मुकदमे के लिए भारत भेज दिया गया। हालांकि जब उन्हें ले जाने वाला जहाज फ्रांस के मार्सिले पहुंचा, तो सावरकर भाग गए, लेकिन फ्रांसीसी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। 24 दिसंबर 1910 को उन्हें अंडमान में जेल की सजा सुनाई गई थी। उन्होंने जेल में बंद अनपढ़ दोषियों को शिक्षा देने की भी कोशिश की।

विट्ठल भाई पटेल, तिलक और गांधी जैसे महान नेताओं की मांग से सावरकर को रिहा कर दिया गया और 2 मई, 1921 को भारत वापस लाया गया। वीर सावरकर पर महात्मा गांधी की हत्या के मामले में भारत सरकार द्वारा आरोप लगाया गया था। बाद में भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया था। 26 फरवरी 1966 को 83 वर्ष की आयु में सावरकर पंचतत्वों में विलीन हो गए थे।

Shobha Ojha

Recent Posts

आतंकवाद, नक्सलवाद और उग्रवाद नासूर, ये हमें विरासत में मिले, राज्यसभा में बोले शाह…हमने मुकाबला किया, 10 साल में बहुत कुछ बदला

दिल्लीः गृह मंत्री अमित शाह ने बजट सत्र के आठवें दिन शुक्रवार को मंत्रालय के कामकाज पर चर्चा का जवाब…

17 hours ago

आरएसए ने मणिपुर के हालात पर चिंता जताई, संघ के मंच पर मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि, बेंगलुरु में शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक

बेंगलुरुः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तीन दिवसीय अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा शुक्रवार को कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में…

18 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट जज के घर मिला कैशः इंटरनल इंक्वायरी जारी, जज का हुआ इलाहाबाद तबादला, सुप्रीम कोर्ट ने दोनों मामलों को बताया अलग

दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट जज यशवंत वर्मा के तबादले को लेकर स्थिति स्पष्ट की है और कहा है…

19 hours ago

नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान रुकवाया, बोले पहले स्टेडियम का चक्कर लगाकर आते हैं, दोबारा शुरू हुआ तो अभिवादन करते रहे, टोकने पर भी नहीं रुके बिहार के सीएम

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर विवादों में फंस गए हैं। सोशल मीडिया में नीतीश कुमार का एक वीडियो…

2 days ago

IPL में गेंद पर लार लगा सकेंगे गेंदबाज, बीबीआई ने हटाई बैन, स्विंग कराने में मिलेगी मदद

स्पोर्टस डेस्कः IPL में गेंद को चमकाने के लिए गेंदबाज लार का इस्तेमाल कर सकेंगे। BCCI यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल…

2 days ago

एक-दूजे से जुदा हुए युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा, मुंबई की फैमिली कोर्ट ने तलाक पर लगाई मुहर

स्पोर्ट्स डेस्कः क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा एक-दूजे से अलग हो गए। शादी के 04 साल बाद गुरुवार को…

2 days ago