मुंबईः रॉकिंग स्टार के नाम से मशहूर यश (Yash)  स्टारर फिल्म ‘केजीएफ: चैप्‍टर 2’ (KGF: Chapter 2) ने बॉक्‍स ऑफिस पर पिछले 44 दिनों से धमाल मचा रखा है। प्रशांत नील की यह फिल्‍म 14 अप्रैल को सिनेमा घरों में रिलीज हुई थी। इसने न सिर्फ कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाए हैं, बल्‍क‍ि दर्शकों के दिलों पर भी राज किया है। ओटीटी प्‍लेटफॉर्म पर यह फिल्‍म रेंटल पर स्‍ट्रीम हो रही है। दिलचस्‍प है कि बावजूद रॉकी भाई का जलवा बरकरार है और लोग इस फिल्म को देखने थ‍िएटर पहुंच रहे हैं।

इस फिल्‍म ने 44 दिनों में वर्ल्‍डवाइड जहां 1232.39 करोड़ रुपये की कमाई (KGF 2 Worldwide Collection) कर ली है। वहीं देशभर में इसने सभी पांच भाषाओं में 862 करोड़ रुपये का शानदार बिजनस कर लिया है। यश स्‍टारर इस फिल्‍म ने इसके साथ ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग के मामले में ‘बाहुबली 2’ (Baahubali 2) के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

KGF 2 अब सबसे ज्‍यादा ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने वाली फिल्‍म बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड प्रभास स्‍टारर ‘बाहुबली 2: द कनक्‍लूजन’ के नाम था। ‘केजीएफ 2’ के फुटफॉल की वाकई तारीफ करनी होगी। दर्शक बड़े पर्दे पर इस फिल्‍म को देखने के लिए अभी भी थ‍िएटर पहुंच रहे हैं। किसी भी फिल्‍म के लिए 44 दिनों बाद भी दर्शकों को सिनेमाघर तक खींच लाने का दम रखना बड़ी बात है।

आपको बता दें कि देश और दुनिया में अब 44 दिनों बाद ‘केजीएफ 2’ के स्‍क्रीन्‍स की संख्‍या भी बहुत कम हो गई है। सिर्फ हिंदी ऑडियंस की भी बात करें तो सिनेमाघरों में उनके पास ‘केजीएफ 2’ के अलावा ‘अनेक’, ‘भूल भुलैया 2’, ‘धाकड़’, ‘टॉप गन: मेवरिक’ जैसी फिल्‍मों के ऑप्‍शन हैं, जबकि साउथ इंडिया में महेश बाबू की ‘सरकारु वारी पाटा’ और ‘डॉन’ जैसी फिल्‍में भी तगड़ा बिजनस कर रही हैं। ऐसे माहौल में भी KGF 2 का लगातार कमाई करना अपने आप में तारीफ के काबिल है।

इस फिल्म  में यश के साथ ही संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीन‍िधी शेट्टी लीड रोल में हैं। इस फिल्‍म ने सबसे ज्‍यादा कमाई हिंदी वर्जन से की है। 44 दिनों में हिंदी से कुल कमाई अब 433 करोड़ रुपये के करीब है। यह कमाई इसलिए भी खास है कि इस दौरान हिंदी में अजय देवगन की ‘रनवे 34’ से लेकर शाहिद कपूर की ‘जर्सी’ और टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ भी रिलीज हुई, लेकिन KGF 2 की कमाई की रफ्तार को कोई नहीं रोक पाया। जबकि कन्‍नड़, मलयालम, तमिल, तेलुगू और हिंदी समेत सभी पांच भाषाओं में देशभर में कुल कमाई का आंकड़ा 862 करोड़ के पार पहुंच गया है। ऐसे में देखना दिलचस्‍प होगा कि ‘केजीएफ 2’ की लाइफटाइम कमाई कहां तक पहुंचती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here