दिल्ली: दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में कुत्ता को लेकर चहलकदमी करने वाले भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी संजीव खिरवार का तबादला हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्रालय ने संजीव खिरवार को लद्दाख और उनकी पत्नी एवं आईएएस अधिकारी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया है।
आपको बता दें कि इन दंपत्ति की आज सोशल मीडिया ले लेकर अखबारों तक आज खूब चर्चा हुई। इसकी वजह इन दोनों का रवैया रहा। दिल्ली में पदस्थ आईएएस अफसर संजीव खिरवार हैं की एक तस्वीर आज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई, जिसमें ये अपने पत्नी के साथ त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते को घुमाते हुए नजर आ रहे हैं। इन तस्वीर के वायर होने के बाद इन की चौतरफा आलोचना हुई। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्रालय ने आईएएस दंपति का ट्रांसफर कर दिया। मंत्रालय की ओर से दोनों पति-पत्नी का अलग-अलग जगहों पर ट्रांसफर किया गया है। संजीव खिरवार को लद्दाख भेजा गया है, जबकि उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा का अरुणाचल प्रदेश ट्रांसफर कर दिया गया है।
आपको बता दें कि संजीव खिरवार AGMUT कैडर के 1994 बैच के आईएएस अफसर हैं। वर्तमान में संजीव दिल्ली में राजस्व विभाग में प्रिंसिपल सचिव के रूप में पदस्थ थे।
दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम कॉम्प्लेक्स दिल्ली सरकार के अधीन है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट है कि खिरवार पिछले कुछ महीनों से शाम होते ही स्टेडियम कब्जा लेते हैं। वहां से एथलीट्स और उनके कोच भगा दिए जाते हैं। ताकि अफसर बाबू अपना कुत्ता टहला सकें। जी हां, भले ही आपको यह पढ़कर हैरानी हो, मगर सच यही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कोच ने बताया कि हम पहले यहां 8 से 8:30 बजे तक ट्रेनिंग कराते थे, लेकिन, अब शाम के 7 बजते ही स्टेडियम छोड़ने के लिए कहा जाता है, ताकि अधिकारी कुत्ते को वहां टहला सकें। इस वजह से हमारी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन पर असर पड़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक करीब 7 दिनों में तीन दिन शाम 6:30 बजे देखा गया कि गार्ड सीटी बजाते हुए मैदान खाली करा रहे हैं। स्टेडियम के एडमिनिस्ट्रेटर अजीत चौधरी ने बताया कि शाम को खेल का आधिकारिक समय 4 से 6 बजे है, लेकिन ‘गर्मी को देखते हुए’ वे एथलीट्स को शाम 7 बजे तक ट्रेनिंग की अनुमति देते हैं। इसकी जानकारी नहीं है कि कोई सरकारी अधिकारी शाम 7 बजे के बाद स्टेडियम का इस्तेमाल कर रहे हैं।
खिरवार के स्टेडियम में कुत्ता टहलाने वाली तस्वीर के बाद दिल्ली सरकार ने भी राजधानी के स्टेडियम के लिए नए आदेश जारी कर दिए। केजरीवाल सरकार ने गुरुवार को घोषणा करते हुए सभी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खोलने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले सभी खेल परिसर रात 10 बजे तक खुले रहेंगे जिससे सभी खिलाड़ी देर रात तक अभ्यास कर सकें।
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…
दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…
दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हमले की झूठी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि दिल्ली की जनता बदलाव जाहती है।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…