Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

आज का राशिफलः प्रतिकूल हैं परिस्थितियां, इन राशियों के जातक रहें सावधान

Aaj ka Rashifal 23 May 2022: आज दिनांक 14 सितंबर 2020 और दिन सोमवार (Somwar, Monday ka Rashifal) है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है ?

ग्रहों की स्थितिराहु मेष राशि में हैं। सूर्य और वक्री बुध वृषभ राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि और चंद्रमा का विषयोग बना हुआ है कुंभ राशि में। मंगल, शुक्र और गुरु का गोचर चल रहा है मीन राशि में।


मेषआज के दिन आपका स्‍वास्‍थ्‍य इस समय बहुत अच्‍छा नहीं दिख रहा है। संतान और प्रेम की स्थिति पहले से बेहतर चल रही है। विद्यार्थियों के लिए थोड़ा सुखद समय कहा जा सकता है। व्‍यापार और कारोबार में आपकी स्थिति ठीक रहेगी। आय बढ़ेगी।

वृषभआज के दिन व्‍यवसाय में आप संघर्ष करते दिख रहे हैं। कोर्ट-कचहरी में अभी बचना चाहिए आपको। यदि आपसे कुछ गलत हुआ तो हार सुनिश्चित हो जाएगी इसलिए बचें। सीने में विकार की आशंका है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। थोड़ा संघर्ष रहेगा, लेकिन बुरा नहीं है।

मिथुनआज का दिन आपके लिए मध्‍यम रहेगा। सामाजिक दृष्टि से कोई रिस्‍क न लें अन्‍यथा अपमान का भय हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

कर्कआज के दिन परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क लेने लायक नहीं है। नुकसान की आशंका है। खासकर शारीरिक रूप से। थोड़ा ध्‍यान देकर चलें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी सुधर चुकी है।

सिंहस्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर हो चुका है। प्रेम और संतान की स्थिति अभी मध्‍यम है। जीवनसाथी के साथ नोंकझोंक हो सकती है। एक-दो दिन थोड़ा सावधान रहें। किसी तरह का कोई रिस्‍क न लें। जीवनसाथी और अपने स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें।

कन्‍याआज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। शत्रु उपद्रव करने की कोशिश करेंगे लेकिन स्‍वयं शांत हो जाएंगे या मित्रता करने की कोशिश करने लगेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी है।

तुलाआज के दिन भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। अपने आवेश पर काबू रखें। विद्यार्थीगण कोई नई शुरुआत अभी न करें। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। मानसिक दबाव बना रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

वृश्चिकआज के दिन घरेलू चीजों को शांत होकर निपटाएं अन्‍यथा कोई बड़ी दिक्‍कत हो सकती है। कोई बड़ी कलह हो सकती है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी अभी टाल दें। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

धनुआज के दिन आपके लिए पराक्रम करने का समय है। व्‍यवसायिक सफलता मिलने का समय है लेकिन किसी गलत व्‍यक्ति का साथ न लीजिएगा अन्‍यथा आगे चलकर वो दावा करेगा और आप परेशानी में आएंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है।

मकरआपके लिए अभी निवेश वर्जित है। रुपए-पैसे जो आ रहे हैं उन्‍हें संभाल कर रखें। बाद में कहीं लगाइएगा। किसी को उधार दे देंगे तो लौट के आना मुश्किल होगा। अपने और अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति सही चलती रहेगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कुंभआपके लिए अभी असमंजस की स्थिति रहेगी। बहुत बुरा कुछ होने वाला नहीं है और अच्‍छा आपको महसूस नहीं होगा क्‍योंकि मन खराब रहेगा। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग नहीं मिल पाएगा। बाकी व्‍यापार आपका ठीक चलता रहेगा।

मीनआज के दिन आपको मानसिक परेशानी बनी रहेगी। सिरदर्द और नेत्रपीड़ा हो सकती है। अज्ञात भय परेशान कर सकता है। खर्च की अधिकता से भी मन परेशान रहेगा। प्रेम में दूरी होगी। संतान को लेकर सोच-विचार में पड़े रहेंगे। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

Shobha Ojha

Recent Posts

31 दिसंबर को कनॉट प्लेस में रात आठ बजे के बाद वाहनों की नो इंट्री, दिल्ली पुलिस ने जारी की एजवाइजरी

दिल्लीः अगर आप दिल्ली के दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में नये साल का जश्न मनाने की सोच रहे…

7 hours ago

चुनाव जीतने के लिए फर्जी योजना के प्रचार के साथ फर्जी वोटर बनवा रही है दिल्ली सरकारः सचदेवा

संवाददाताः बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद और प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार किया और उन पर…

8 hours ago

महिला सम्मान योजना की जांच कराने के एलजी के आदेश का बीजेपी ने किया स्वागत, सचदेवा बोले…महिलाओं के साथ साइबर अपराध होता है, तो केजरीवाल होंगे जिम्मेदार

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी महिला सम्मान योजना को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल के आदेश का स्वागत किया है।…

10 hours ago

केजरीवाल की राजनीतिक मनःस्थिति की खुली पोल, यमुना की सफाई पर नहीं दिया कभी ध्यानः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने शनिवार को यमुना नदी की सफाई…

10 hours ago

पंच तत्व में विलीन हुए भारत में आर्थिक सुधारों के जनक, निगम बोध घाट पर हुए डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार

दिल्लीः पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (92) का अंतिम संस्कार पूरे शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ किया गया। दो…

10 hours ago

शीश महल के कब्र में दफन होगी AAP, केजरीवाल बताएं बंगले का काला सचः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास रिनोवेशन पर हुए खर्च को लेकर हमलावर…

11 hours ago