दिल्लीः महंगाई की मार झेल रही देश की जनता को तेल कंपनियों ने जोर का झटका धीरे से दिया है।  तेल कंपनियों ने आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी की है। इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में घरेलू सिलेंडर (LPG Cylinder Price Today) 1000 रुपये प्रति सिलेंडर के पार पहुंच गया है। आज  कामर्शियल सिलेंडर के दाम भी बढ़ोतरी हुई है। आपको बता दें कि इस महीने दूसरी बार घरेलू सिलेंडर के दाम बढ़े है। इससे पहले 7 मई को 50 रुपये बढ़ाए गए थे।

लोग पहले ही पेट्रोल-डीजल के साथ-साथ खाने-पीने की चीजें महंगी होने से त्रस्त है। ऐसे में एलपीजी की कीमत में वृद्धि उनकी परेशानियों को और बढ़ाएगी। 7 मई को घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडर 50 रुपये महंगा हुआ था। इससे देश के अधिकतर शहरों में एलपीजी सिलेंडर का भाव 1000 रुपये के पार पहुंच गया, लेकिन दिल्ली इसमें पीछे रह गई थी। आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में 3 रुपये 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई तो यह फासला मिट गया। अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1000 के पार है। बता दें  पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपये से 1003 रुपये पर पहुंच गया। आज से दिल्ली तथा मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपये और कोलकाता में 1029  तथा चेन्न्ई में 1018.5 में मिलेगा।

आपको बता दें कि सात मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपये महंगा हुआ था, तो वहीं, 19 किलो वाला कामर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपये सस्ता हुआ था। आज इसके रेट में 8 रुपये की वृद्धि की गई है। अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2354,   कोलकाता में 2454, मुंबई में 2306 और चेन्नई में 2507  का बिक रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here