दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए ट्रायल चल रहे हैं। रेसलर सतेंदर मलिक 125 किलोग्राम वर्ग के लिए मंगलवार को अपनी दावेदारी पेश कर रहे थे, वह मैच हार गए और फैसला उनके खिलाफ गया। इसके बाद उन्होंने एक सीनियर रेफरी जगबीर सिंह के साथ जमकर मारपीट की। उनकी इस हरकत को कुश्ती फेडरेशन ने गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है।
मैच हारने के बाद सतेंद्र ने जगबीर को गाली दी और थप्पड़ भी जड़ दिया, जिसके कारण जगबीर जमीन पर गिर गए। आपको बता दें कि सेना के पहलवान सतेंदर का मुकाबला वायुसेना के पहलवान से था। मुकाबला खत्म होने से 18 सेकंड पहले सतेंदर 3-0 से आगे थे, लेकिन वायुसेना के मोहित ने उन्हें टेक-डाउन किया और मैट से बाहर धकेल दिया।
मैच के रेफरी विरेन्द्र मलिक ने मोहित को टेक डाउन के दो अंक नहीं दिए और तभी इस पहलवान ने फैसले को चुनौती दी। इस बाउट के जूरी सत्यदेव मलिक थे और उन्होंने निष्पक्षता का हवाला देते हुए खुद को इस निर्णय से अलग कर दिया, क्योंकि सत्यदेव और सतेंदर एक हीं गांव से आते हैं। इसके बाद फैसला जगबीर सिंह के पास गया।
उन्होंने टीवी रिप्ले की मदद से मोहित को तीन अंक देने का फैसला सुनाया। इसके बाद स्कोर 3-3 हो गया और आखिर तक बरकरार रहा। मैच का अंतिम अंक हासिल करने पर मोहित को विजेता घोषित किया गया। इस फैसले के कारण सतेंदर ने जगबीर पर हमला कर दिया।
पहलवान सतेंदर 57 किग्रा के मुकाबले के मैट गए, जहां रवि दहिया और अमन के बीच फाइनल मैच हो रहा था वहीं, जगबीर भी थे और वह उनके साथ मारपीट करने लगे।
उधर, WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर ने सतेंदर मलिक को लेकर कहा, “हमने सतेंद्र मलिक पर आजीवन प्रतिबंध लगाया है। यह फैसला WFI अध्यक्ष ने लिया है। उस मुकाबले के रेफरी को भी स्पष्टीकरण के लिए बुलाया जाएगा कि मोहित को अंक क्यों नहीं दिए गए, जबकि उसने साफ तौर पर ‘टेक डाउन’ किया था। उन्होंने स्थिति को हाथ से निकलने क्यों दिया।“
जगबीर ने कहा कि मुझे नहीं पता था कि वह ऐसा कुछ करेगा। उस मुकाबले से मेरा कोई लेना-देना नहीं था। मैंने 97 किग्रा और 65 किग्रा के फाइनल में अंपायरिंग की थी। मैंने उसमें फैसला तभी दिया, जब मुझे ऐसा करने के लिए कहा गया।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…
प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…