दिल्लीः इस समय गर्मी का मौसम चल रहा है। इस मौसम में ठंडी चीजें खाने को मन करता है। फिर गर्म पानी कैसे पिया जाए? लेकिन विशेषज्ञ गर्म पानी पीने की सलाह देते हैं। खास कर वैसे लोगों को जिनका वजन बढ़ गया है। विशेषज्ञों के मुताबिक गर्मी में बहुत ज्यादा गर्म नहीं, बल्कि गुनगुना पानी पीने से वेट लॉस के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी और भी कई फायदे हैं। आयुर्वेद में पाचन तंत्र को ठीक करने की पहली शर्त है-सुबह उठकर खाली पेट गुनगुना पानी पीना। यदि आप फिटनेस फ्रीक हैं, तो गुनगुना पानी आपके लिए सबसे बढ़िया है। तो चलिए गर्म पानी के फायदे और नुकसान (Drinking hot water in summer ) के बारे में आज हम आपको बताते, जो विशेषज्ञों से की गई बातचीत पर आधारित है।
स्वास्थ्य लाभ-
एक्टिव होता है मेटाबॉलिक सिस्टम-
विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मी में बॉडी टेम्परेचर अधिक होता है। गर्म पानी के सेवन से टेम्परेचर और अधिक बढ़ जाता है। बॉडी टेम्परेचर बढ़ने से हमारा मेटाबॉलिक सिस्टम अधिक एक्टिव होता है, जो शरीर के लिए फायदेमंद है। यदि गर्म पानी को नींबू के साथ लिया जाए, तो यह अधिक फायदा देता है। नींबू में एंटी ऑक्सिडेंट गुण होता है।
गर्म पानी करता है वजन घटाने में मदद-
गर्म पानी टॉक्सिन को शरीर से बाहर निकालता है। यदि हम हर घंटे-दो घंटे के अंतराल पर गुनगुना पानी पीयें, तो न सिर्फ मंचिंग की आदत पर लगाम लगती है, बल्कि पेट भी भरा सा लगता है। बॉडी को एक्टिव रखने से एक्स्ट्रा कैलोरी बर्न होने में भी मदद मिलती है।
कॉन्स्टिपेशन को खत्म करता है-
विशेषज्ञों का कहना है कि यदि सुबह उठकर खाली पेट रोज 2 ग्लास गुनगुना पानी पिया जाए, तो इससे आंत पर दबाव पड़ता है और हमारा कॉन्सिटपेशन दूर होता है।
विशेषज्ञों का कहना है कि 2 लीटर पानी मे 2 चम्मच आजवाइन डालकर उबाल लें। प्रैग्नेंसी के बाद जब महिलाओं को प्यास लगे, तो गुनगुने आजवाइन पानी का इस्तेमाल करें। इससे न सिर्फ गैस, एसिडिटी से उन्हें छुटकारा मिलता है, बल्कि वेट को कंट्रोल रखने में भी उन्हें मदद मिलती है।
यदि शरीर में टॉक्सिंस का जमाव अधिक हो जाए, तो इम्यून सिस्टम प्रभावित हो जाता है और हम कई बीमारियों के शिकार भी होने लगते हैं। कमजोर शरीर में बुढ़ापा जल्दी आता है। गुनगुना पानी न सिर्फ टॉक्सिन को बाहर निकालता है, बल्कि स्किन को टोंड भी करता है। यह स्किन की नमी को बरकरार रखता है और उसे ड्राय नहीं होने देता। इससे झुर्रियां नहीं होती हैं
आती है अच्छी नींद-
आप रात को सोने से पहले गुनगुना पानी पीने की आदत डालें। इससे शरीर को आराम मिलता है और अच्छी नींद आती है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि अधिक गर्म पानी की बजाय गुनगुने पानी का प्रयोग करें, क्योंकि अधिक गर्म पानी पीने से हमें रात भर नींद नहीं भी आ सकती है, क्योंकि इससे ब्लड वेसल्स पर दबाव पड़ सकता है।
नुकसान-
यह कहना सही नहीं गर्म पानी हमारे लिए सिर्फ लाभदायक भी होती है। इसका अधिक सेवन करना हमारे लिए हानिकारक भी साबित हो सकता है। यह किडनी का काम शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालना है। दिन भर गर्म पानी के सेवन से किडनी पर जोर पड़ सकता है। ज्यादा गर्म पानी पीने से ब्लड सर्कुलेशन पर भी दबाव पड़ता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर तथा दिल से संबंधित दूसरी बीमारियां भी हो सकती हैं। कई बार गर्म पानी से दिमाग के नसों में सूजन आ जाती है। बार-बार गर्म पानी पीने से सिर दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसलिए हर मौसम में गर्म पानी की बजाय गुनगुना पानी पीना सेफ होता है।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…