दिल्लीः ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एवं दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। 46 वर्षीय साइमंड्स के निधन से क्रिकेट जगत में एक बार फिर शोक की लहर छा गई है। बताया जा रहा है कि साइमंड्स की कार क्‍वींसलैंड के टाउंसविले के पास हादसे का शिकार हुई। क्‍वींसलैंड पुलिस ने एक बयान में कहा कि शनिवार रात करीब 10.30 बजे साइमंड्स की कार का एक्‍सीडेंट हुआ। हादसे के समय साइमंड्स खुद ही गाड़ी चला रहे थे। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक अचानक उनकी कार सड़क छोड़कर पलट गई। मौके पर पहुंची इमरजेंसी सर्विसिज ने साइमंड्स को बचाने की कोशिश की, लेकिन चोटों की वजह से उन्‍होंने दम तोड़ दिया। फॉरेंसिक क्रैश यूनिट जांच कर रही है कि हादसा कैसे हुआ।

साइमंड्स ने ऑस्‍ट्रेलिया के लिए 26 टेस्‍ट मैच खेले थे और क्रिकेट की दुनिया पर एकछत्र राज करने वाली 1999-2007 वाली ऑस्‍ट्रेलिया टीम का अहम हिस्‍सा रहे। टीममेट की अचानक मौत की खबर पर पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्‍ट ने लिखा, “सच में काफी तकलीफ हो रही है।“

साइमंड्स की मौत से ऑस्‍ट्रेलिया समेत पूरी दुनिया के क्रिकेट फैन्‍स गमगीन हैं। आपको बता दें कि रॉड मार्श और शेन वार्न जैसे दिग्‍गजों के इसी साल दुनिया छोड़ गए। इसके बाद साइमंड्स का यूं जाना बेहद तकलीफदेह है। पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान मार्क टेलर ने कहा, “यह क्रिकेट के लिए एक और दुखभरा दिन है।“ वहीं,  पाकिस्‍तान के दिग्‍गज शोएब अख्‍तर ने ट्वीट करके कहा कि “फील्‍ड पर और उससे परे हमारा खूबसूरत रिश्‍ता था।“

साइमंड्स के निधन से 2007-08 में भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे के ‘मंकीगेट’ प्रकरण की याद ताजा हो गई। मंकीगेट प्रकरण सिडनी टेस्ट के दौरान हुआ था। जब एंड्रयू साइमंड्स ने दावा किया था कि हरभजन सिंह ने उन्हें कई बार ‘मंकी’ कहा था। लेकिन भारतीय ऑफ स्पिनर को इस मामले की सुनवाई के बाद पाक साफ करार दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here