दिल्लीः मशहूर उद्योगपति गौतम अडानी राजनीति में नहीं जाएंगे। यह कहना है अडानी ग्रुप का। ग्रुप ने गौतम अडानी को राज्यसभा भेजे जाने की खबरों पर सफाई दी है और कहा है कि अडानी फैमिली को पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट नहीं है।

आपको बता दें कि राज्यसभा में खाली सीटों पर चुनाव की घोषणा के बाद कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया कि अडानी ग्रुप के मालिक गौतम अडानी या फिर उनकी पत्नी प्रीति अडानी को किसी राजनीतिक दल से राज्यसभा भेजा जा सकता है। इसके बाद अडानी ग्रुप को इस बारे में सफाई पेश करनी पड़ी।

अडानी ग्रुप ने सोशल मीडिया पर शनिवार देर रात लिखा, “हम उन खबरों से वाकिफ हैं, जिनमें कहा जा रहा है कि गौतम अडानी या डॉ. प्रीति अडानी को राज्यसभा की सीट दी जाएगी। ये गलत खबरें हैं। जब-जब राज्यसभा में कोई सीट खाली होती है तो ऐसी खबरें आने लगती हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए हमारा नाम अपनी रिपोर्ट्स में घसीट रहे हैं। गौतम अडानी, प्रीति अडानी और अडानी परिवार के किसी भी सदस्य को राजनीतिक करियर या फिर किसी भी राजनीतिक दल में शामिल होने में कोई दिलचस्पी नहीं है।“

आपको बता दें कि पिछले दिनों मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि जून में खाली होने वाली आंध्र प्रदेश की 4 राज्यसभा सीटों के लिए लॉबिंग तेज हो गई है। 21 जून को वी विजयसाई रेड्डी, टीडी वेंकटेश, वाईएस चौधरी और सुरेश प्रभु रिटायर हो रहे हैं। इनकी सीटों के लिए 6 नाम सबसे आगे हैं। इसमें अडानी परिवार के सदस्य भी शामिल हैं।

रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया था कि ग्रुप की तरफ से ऐसी कोई रिक्वेस्ट की जाती है तो आंध्र के सीएम जगन मोहन रेड्डी अडानी को राज्यसभा भेजने पर विचार कर सकते हैं।

देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव होंगे। इन सभी सीटों के सांसदों का कार्यकाल जून से अगस्त के बीच पूरा हो रहा है। बीजेपी की नजर राज्यसभा में भी बहुमत हासिल करने पर है। 245 सीटों में से बीजेपी के पास 101 सीटें हैं। चुनाव के बाद इनकी संख्या और बढ़ेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here