मुंबईः कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती फिल्म द कश्मीर फाइल्स रिलीज के बाद भारत सहित कई देशों में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। विवेक अग्निहोत्री के निर्देश में बनी यह फिल्म सिंगापुर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन वहां के सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बैन कर दिया है। इस खबर के सामने आते ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने विवेक और बीजेपी पर तंज कसा। इसके बाद विवेक अग्निहोत्री अग्निहोत्री ने पलटवार करते हुए थरूर को बेवकूफ तक कहा डाला।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ट्वीट में स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है। इसमें द कश्मीर फाइल्स को बैन करने की वजह बताई गई है। स्क्रीनशॉट में लिखा है, “द कश्मीर फाइल्स में मुसलमानों की गलत इमेज होने और कश्मीर में चल रहे संघर्ष में हिंदुओं को सताए जाने का एकतरफा पोर्ट्रेयल है। इस वजह से यह फिल्म कई कम्युनिटी के बीच दुश्मनी पैदा करने और हमारे बहु-धार्मिक समाज में सामाजिक भाईचारे को नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखती है। सिंगापुर में धार्मिक समुदायों को बदनाम करने वाली कोई भी चीज को रिलीज करने नहीं दिया जा सकता है।
Agree. I’ve lived in Singapore three years & been hugely impressed by their relentless efforts to prevent any communal friction, which has helped them focus on development and growth. There’s a lesson there for all of us that some in our country are trying to get us to unlearn. https://t.co/pqLXnsFMMW
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) May 10, 2022
इसके बाद विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर को फोपडूडल (बेवकूफ) कहते हुए लिखा प्रिय शशि थरूर, आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि सिंगापुर दुनिया का सबसे रिग्रेसिव सेंसर है। इसने ‘द लास्ट टेम्पटेशंस ऑफ जीसस क्राइस्ट’ पर भी बैन लगा दिया था (अपनी मैडम से पूछें)। यहां तक कि एक रोमांटिक फिल्म ‘द लीला होटल फाइल्स’ पर बैन लगाया गया। कृपया कश्मीरी हिंदू नरसंहार का मजाक बनाना बंद करें।
@vivekagnihotri It seems that some people are knowledgeable but not wise. They should be called out. https://t.co/YxTuzpEDAT
— Dr. Jai Tharur (@JaiTharur) May 10, 2022