दिल्लीः आतंकवादी संगठन अल कायदा का प्रमुख अयमान अल-जवाहिरी ने एक वीडियो संदेश के जरिए अमेरिका के खिलाफ जहर उगला है। इस वीडियो में अल-जवाहिरी ने अमेरिका को रूस-यूक्रेन जंग का जिम्मेदार बताया है और कहा है कि अमेरिका एक कमजोर मुल्क है। आपको बता दें कि ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा का सरगना अल-जवाहिरी बना था। उस समय से यह इस आतंकवादी संगठन को संचालित कर रहा है।
एसोसिएटिड प्रेस (AP) की रिपोर्ट के मुताबिक ओसामा के मारे जाने की 11वीं बरसी पर अलकायदा की ओर से जारी वीडियो में जवाहिरी ने कहा, “यह अमेरिका की कमजोरी का ही नतीजा है, जिसकी वजह से यूक्रेन आज रूसी हमले का शिकार बना है।“
अल-जवाहिरी ने कहा, “अमेरिका अब कमजोर देश बन चुका है। इसके लिए उसने 9/11 के आतंकवादी हमलों के बाद शुरू किए गए इराक और अफगानिस्तान में जंग के प्रभाव का हवाला दिया। इन हमलों के पीछे बिन ओसामा बिन लादेन मास्टरमाइंड और फाइनेंसर था।“
उधर, जिहादी ग्रुपों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने वाले अमेरिकी संगठन साइट (SITE) इंटेलिजेंस ग्रुप ने जवाहिरी के नए वीडियो की जानकारी दी है। 27 मिनट के वीडियो में जवाहिरी एक टेबल पर किताबों और बंदूकों के साथ बैठा दिखाई दे रहा है। वीडियो में वह मुस्लिमों से साथ आने की अपील भी करता दिखा।
आपको बता दें कि अल-जवाहिरी ने कुछ साल पहले एक वीडियो जारी कर मुस्लिमों को पश्चिमी देशों पर हमला करने के लिए उकसाया था। 33 मिनट 28 सेकंड के वायरल वीडियो में जवाहिरी ने मुस्लिमों से कहा था- अमेरिका, यूरोप, इजराइल और रूस जैसे पश्चिमी देशों पर हमला करके उन्हें तबाह कर दो।
कौन है अल-जवाहिरी?
अल जवाहिरी ने अमेरिकी हमले में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अतंकवादी संगठन अल कायदा की कमान अपने हाथ में ली थी। दुनिया भर में कई जगह हुए आतंकी हमलों के पीछे उसका हाथ माना जाता है। 15 साल की उम्र में जवाहिरी को पहली बार गिरफ्तार किया गया था। 1974 में उसने केयरो यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल से ग्रेजुएशन किया था।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…