मोहालीः पंजाब में मोहाली की अदालत ने दिल्ली के बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 23 मई को होगी। आपको बता दें कि कल इसी की वजह से पंजाब पुलिस की दिल्ली पुलिस और हरियाणा पुलिस के हाथों खूब फजीहत हुई थी, इस वजह से यह गिरफ्तारी वारंट काफी दिलचस्प है।
बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर सियासी घमासान जारी है। बग्गा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चुनौती दी है कि उनके खिलाफ एक नहीं बल्कि 100 FIR कर दो, तब भी वे डरने वाले नहीं हैं। वे कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
वहीं बग्गा केजरीवाल के घर प्रदर्शन करने भी पहुंचे। उनके साथ सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता भी हैं। पुलिस ने पूर्व विधायक मजिंदर सिंह सिरसा समेत कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है।
बग्गा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि श्री गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने वालों को 24 घंटे में जेल में डालूंगा। मैं यही पूछ रहा हूं कि अब तक ऐसा क्यों नहीं किया गया? मेरा कसूर यह है कि मैं उनसे रोज सवाल पूछता हूं। उन्हें लगता है कि केस दर्ज कर वह मुझे सवाल पूछने से रोक लेंगे। कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को झूठ बोलने पर माफी मांगने की मांग छोड़ देंगे। हम रुकने और डरने वाले नहीं हैं।“
उधर, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत शनिवार को तजिंदर पाल सिंह बग्गा से मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमने युवा मोर्चा में साथ काम किया है। बग्गा मकेरा भाई है। केजरीवाल के इशारे पर पंजाब पुलिस ने उनका अपहरण किया। बग्गा के पिता के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया, पुलिस को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। मैं दिल्ली और हरियाणा पुलिस की सराहना करता हूं, क्योंकि उन्होंने उसे बीच में रोका और वापस ले आए। आम आदमी पार्टी का जो हाल गोवा में हुआ, वह दिल्ली में भी होगा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी बग्गा से मिलने पहुंचे।“
वहीं पंजाब सरकार ने इस मामले में हाईकोर्ट में दो याचिका दायर की है। पंजाब सरकार की ओर से दायर पहली पहली याचिका में केस से जुड़ी CCTV फुटेज सुरक्षित रखने की मांग की है। इसमें बग्गा की गिरफ्तारी के साथ पीपली पुलिस थाना और कुरुक्षेत्र हाइवे के CCTV की फुटेज का मुद्दा उठाया गया है। वहीं दूसरी याचिका में भाजपा नेता तजिंदर बग्गा और दिल्ली पुलिस को पार्टी बनाने की मांग की है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की तरफ से कल ही एडवोकेट सत्यपाल जैन पेश हो चुके हैं। पंजाब सरकार ने शुरूआत में हरियाणा पुलिस के खिलाफ याचिका दायर की थी।
उधर, तजिंदर बग्गा ने मोहाली साइबर क्राइम सेल में दर्ज केस को लेकर भी हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है। इसकी सुनवाई भी मंगलवार को होगी। बग्गा को इस मामले में अभी कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है।
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में आज फिर इस मामले की सुनवाई होनी थी। इसमें पंजाब पुलिस को दिल्ली और हरियाणा में डिटेन करने के मामले में HC में बहस की जानी थी। इस मामले में हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस हाईकोर्ट में एफिडेविट दायर कर चुकी है। कल HC में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार को बड़ा झटका लगा था। हाईकोर्ट ने बग्गा को हरियाणा से दिल्ली ले जाने से रोकने की पंजाब सरकार की मांग ठुकरा दी थी। अब मंगलवार को इस मामले में फिर सुनवाई होगी।