Subscribe for notification
मनोरंजन

पूजा मिश्रा ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनका परिवार पर लगाया सनसनीखेज आरोप, बोलीं,सिन्हा परिवार ने मेरा करियर बर्बाद किया, मेरा ‘सेक्स स्कैम’ किया

मुंबईः अभिनेत्री पूजा मिश्रा ने टीएमसी सांसद एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा तथा उनके परिवार पर बेहद गंभीर आरोप लगा कर सनसनी मचा दी है। ‘बिग बॉस 5’ (Bigg Boss) में नजर आईं पूजा मिश्रा (Pooja Mishra) ने शत्रुघ्न सिन्हा एवं परिवार पर अपने को करियर और जिंदगी को बर्बाद करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं पूजा मिश्रा ने एक साक्षात्कार में दावा किया कि शत्रुघ्न सिन्हा एवं उनकी फैमिली ने उनके साथ ‘सेक्स स्कैम’ किया। पूजा का कहना है कि शत्रुघ्न सिन्हा उन्हें बेहोश करके ट्रेड करते थे और उन्होंने उनकी वर्जिनिटी को बेचकर बेटी सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) को स्टार बनाया। उनका कहना है कि उन्होंने 17 साल से यह झेला है। अगर उनकी जगह कोई और होता तो आत्महत्या कर लेता।

पूजा मिश्रा ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनके परिवार पर ऐसे-ऐसे आरोप लगाए हैं, जो बेहद चौंकाने वाले हैं। शत्रुघ्न सिन्हा या उनके परिवार ने अभी तक पूजा के आरोपों पर कोई रिऐक्शन नहीं दिया है। पूजा मिश्रा ने कहा कि सिन्हा परिवार मेरे पीछे हाथ धोकर पड़ा है, सब बर्बाद कर दिया। पूजा मिश्रा के पिता पद्माकर मिश्रा इनकम टैक्स अफसर रहे। उन्होंने कहा कि उनके पापा ने शत्रुघ्न सिन्हा और उनके दोस्तों की कई बार करोड़ों की मदद की, लेकिन सिन्हा परिवार उनके पीछे हाथ धोकर पड़ा है। उन्होंने कहा, “बॉलिवुड की एक फैमिली ने न सिर्फ मेरा करियर बल्कि पर्सनल लाइफ और फाइनैंशल बर्बाद कर दी। मैं बात कर रही हूं शत्रुघ्न सिन्हा की। वह मेरे पापा के बहुत अच्छे दोस्त थे। मेरे पापा कमिश्नर ऑफ इनकम टैक्स थे और उन्होंने शत्रुघ्न सिन्हा और उनके पूरे फ्रेंड सर्कल के लिए 100-100 करोड़ के फेवर किए। दो दशक होने को आए हैं, लेकिन ये परिवार हाथ धोकर मेरे पीछे पड़ा है। जब मेरे पापा मुंबई में थे और सर्विस करते थे, तो पूनम सिन्हा ने उन्हें ब्रेनवॉश कर दिया था। कहा था कि बॉलिवुड में सिर्फ वेश्याएं काम करती हैं। वे कितने बड़े दोगले हैं।“

उन्होंने कहा, “आज खुद उनकी बेटी (सोनाक्षी सिन्हा) बॉलिवुड में काम कर रही है, पर मेरा पत्ता काटने के लिए उन्होंने मेरे पापा को ऐसे बोला। जब 2005 में मेरा पापा रिटायर होकर पुणे चले गए तो तब पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझे खुलेआम दबाना शुरू कर दिया। बल्कि जब मैं वीडियोकॉन के गेस्ट हाउस में रहती थी, तो ऊपर वाले घर में रहती थी तो पूनम सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा मुझ पर काला जादू करवाते थे। उनकी हमेशा यही इनसिक्योरिटी रहती थी कि कहीं मैं उनसे ज्यादा फेमस न बन जाऊं। इसी वजह से आज जब मैं पीछे मुड़कर देखती हूं तो मेरी 35 फिल्में इन लोगों ने चुरा लीं। मेरे रास्ते रोके। इसके लिए वही जिम्मेदार हैं। ये लोग मुझे बहुत कन्फ्यूज करते हैं अपने आपको बचाने के लिए। कि नहीं हमने नहीं सलमान खान ने किया है, शाहरुख खान ने किया है।“

पूजा मिश्रा ने शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा को ‘लालची’ और ‘राक्षसी’ कहते हुए आरोप लगाया कि वे जबरदस्ती उनके घर में घुस जाते थे। यहां तक कि उनके स्पॉन्सर्स तक छीन लिए। उन्होंने कहा, “2009 में मैं शत्रुघ्न सिन्हा के घर गई थी। मैं उनके लिए कैंडल्स गिफ्ट में लेकर गई थी क्योंकि उनका जन्मदिन आने वाला था। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री इनसिक्योर है, सब जानते हैं, लेकिन पूनम सिन्हा अलग ही लेवल की इनसिक्योर हैं। क्या आप सोच सकते हैं कि अपने मुंहबोले भाई की बेटी, जिसने करोड़ों के फेवर्स उन पर किए है, मुझे उन्होंने कुछ खिला दिया और मुझ पर काला जादू कर दिया? ये लोग कितने लालची और राक्षसी है।“

पूजा मिश्रा ने आरोप लगाया, “2007 से 2014 तक मैं लोखंडवाला में अपने फैमिली अपार्टमेंट में रहती थी। क्या आपको पता है कि उस अपार्टमेंट के ऊपर वाले घर में शत्रुघ्न सिन्हा का पूरा परिवार रहता था? मैं सिंगापुर से शॉपिंग करके आती थी और वो मेरे घर में घुसकर मेरी चीजें चुराकर सोनाक्षी सिन्हा को पहनाते थे और फिर फोटो पेपर में छपवाते थे। मेरे मीडिया कॉन्ट्रैक्ट्स टर्मिनेट करना, मेरे स्पॉन्सर्स चुराना, क्या-क्या नहीं किया है इन लोगों ने। लेकिन इन लोगों के क्राइम अलग लेवल पर चलने लगे, जब ये उसी घर में सेक्स स्कैम चलाने लगे मुझे लेकर। ये लोग मुझे बेहोशी की हालत में ट्रेड करने लगे।। इन लोगों ने मेरी वर्जिनिटी बेचकर पैसे बनाए हैं। सोनाक्षी सिन्हा को स्टार बनाया है। वो तो फैशन डिजाइनर बनने वाली थी। फिर अचानक बॉलिवुड में कहां से आ गई?”

पूजा मिश्रा यहीं चुप नहीं हुईं। उन्होंने अपने लंबे-चौड़े इंटरव्यू में सिन्हा परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा ने परिवार के साथ उनकी ‘कब्र’ पर 17 साल से घर बना रखा है, लेकिन वह चुप नहीं बैठेंगीं। वह जरूर आवाज उठाएंगी। पूजा मिश्रा ने कहा, “बिग बॉस के बाद 2012 में रोड पर चल नहीं पाती थी। लोग मुझे घेर लेते थे फोटोग्राफ ऑटोग्राफ के लिए। ये देखकर शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा तिलमिला गए। उन्होंने अपनी पॉलिटिकल पावर का इस्तेमाल करके मुझे मेरे घर में ही बैन करवा दिया। 11 साल से मुझे सलमान ने बिग बॉस में क्यों नहीं बुलाया जबकि मैं उनसे बेहद प्यार करती हूं। क्योंकि शत्रुघ्न और पूनम सिन्हा बीच में आ जाते हैं।“

पूजा मिश्रा की मानें तो उन्हें शत्रुघ्न सिन्हा ने जबरदस्ती रीहैब सेंटर भेज दिया गया था। वहां उन्हें हेवी दवाइयां और इंजेक्शन लगाए गए। पूजा मिश्रा ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा की वजह से उनकी शादी नहीं हो पाई। वह बोलीं, ‘ये आदमी मुझे रोड पर ले आया। 17 साल इस फैमिली को झेलकर कोई भी लड़की आत्महत्या कर लेती। लेकिन मैं अभी तक लड़ रही हूं। जब ‘दबंग 3′ बन रही थी तो मुझे लेने की बात चल रही थी। लेकिन इन लोगों ने पॉलिटिक्स शुरू कर दी। इन लोगों ने मुझे जबरदस्ती 6 महीने के लिए रीहैब भेज दिया। ऐसी-ऐसी दवाइयां और इंजेक्शन दिए गए ताकि सोनाक्षी स्टार बन सके। ऐसे पापी परिवार, बाप और उसकी बेटी को इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं बनना देना चाहिए। आज शत्रुघ्न सिन्हा नहीं होता तो मैं अकेली नहीं होती। मेरी भी शादी हो गई होती क्योंकि बहुत सारे लड़के थे जो मुझे पसंद करते थे। उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा को वहां भेजकर उन्हें अपनी ओर खींचना शुरू कर दिया।’

उन्होंने कहा कि दो-तीन साल पहले ऐसी खबरें आई थीं कि सलमान खान ने मेरा फायदा उठाने की कोशिश की। क्या आपको पता है कि जब मैं दिल्ली में शूटिंग कर रही थी, उस वक्त और अन्य मौकों पर शत्रुघ्न सिन्हा ने मुझे ड्रग्स खिलाए और मेरा फायदा उठाया। ये बात मुझे तब पता चली जब मैं अपने हिप्नोथैरपिस्ट के पास गई। उसमें मैंने पूरा रीकॉल किया कि किसने मेरे साथ बदसलूकी की है सेक्शुअली। मुझे क्लियरली शत्रुघ्न सिन्हा दिखा। जो मैंने झेला है वो मेरे दुश्मनों को भी न झेलना पड़े।

 

General Desk

Recent Posts

अरविंद केजरीवाल पर नहीं हुआ था किसी तरह का हमलाः प्रवेश वर्मा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी नेता तथा नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने दावा किया है…

9 hours ago

ठाणे में पकड़ा गया सैफ अली खान पर हमला करने का आरोपी, पुलिस ने किया दावा, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

पुणेः पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे से बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के आरोपी को गिरफ्तार कर…

10 hours ago

विधानसभा चुनाव में तय देक हमले का झूठा नाटक कर रहे हैं अरविंद केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमले का नाटक करने का…

17 hours ago

संदेह पैदा करता है सिसोदिया को चुनावी हलफनामा, कर्ज मिलने का बतायें स्रोतः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी ने चुनावी हलफनामे को लेकर दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला…

18 hours ago

दिल्ली में 62 सीटों पर आप से, आठ सीटों पर कांग्रेस से होंगी बीजेपी की टक्कर: बीजेपी नेता

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी यह मानकर चल रही है कि दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 60…

19 hours ago

रविवार से शुरू होगा हमास और इजरायल के बीच युद्ध विराम, इजरायल कैबिनेट ने दी मंजूरी, पहले फेज में 33 बंधकों को रिहा करेगा हमास

यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…

1 day ago