जयपुरः राजस्थान में जोधपुर के 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। प्रशासन ने यह फैसला ईद के मौके पर हुए बवाल के बाद तनाव को देखते हुए लिया है। वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर बैठक बुलाई है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है।

पुलिस उपायुक्त राजकुमार चौधरी की ओर जारी आदेश में कहा गया है कि जोधपुर कमिश्नरी के जिला पूर्व के थाना क्षेत्र उदयमंदिर, सदर कोतवाली, सदर बाजार, नागोरी गेट, खंडा फलसा में कर्फ्यू लगाया गया है। इसके अलावा जिला पश्चिम के थाना क्षेत्र प्रतापनगर, प्रतापनगर सदर, देवनगर, सूरसागर और सरदारपुरा में भी कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया है। इन इलाकों में आज दोपहर एक बजे से बुधवार मध्यरात्रि 12 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इसके मुताबिक कोई भी व्यक्ति अपनी गृह सीमा से बिना अनुमति पत्र के बाहर नहीं निकलेगा।

प्रशासनिक आदेश में कहा गया कि हालात के मद्देनजर कर्फ्यू की अवधि बढ़ाई भी जा सकती है। इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और लोगों ने शांति बनाए रखने की अपील की।

आपको बता दें कि जोधपुर के जालोरी गेट चौराहा पर सोमवार रात को हंगामा हुआ। बताया जा रहा है कि यह विवाद धार्मिक झंडा हटाने को लेकर हुआ है। इसके बाद जिले में इंटरनेट सेवा अगले आदेश तक ठप कर दी गई। बताया जा रहा है कि छोटी सी बात को लेकर कहासुनी बाद में मारपीट में बदल गई। जालोरी गेट चौराहा पर  स्थित स्वतंत्रता सेनानी बाल मुकुंद बिस्सा की मूर्ति पर सोमवार रात झंडा लगाने और चौराहे के सर्किल पर ईद से जुड़े बैनर लगाने से विवाद की शुरुआत हुई।

जोधपुर के कई इलाकों में तलवारबाजी, पत्थरबाजी और आगजनी की घटनाएं भी हुई हैं। आज पत्थरबाजी में एक और पुलिसकर्मी घायल हो गया, जबकि कल रात को 4 पुलिसकर्मी जख्मी हुए थे। मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। हिंसा के विरोध में लोगों ने हनुमान चालीसा का भी पाठ करना शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here