Gold-Silver

दिल्लीः आज अक्षय तृतीया है। आज के दिन को खरीदारी से लेकर शादी तक किसी भी नई शुरुआत के लिए बेहद शुभ माना जाता है। आज के दिन लोग सोना खरीदना (Gold investment) पसंद करते हैं। यदि आप भी आज गोल्ड में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए हम कुछ बेहतर विकल्प लेकर आए हैं। आइए जानते हैं इस अक्षय तृतीया किस तरह आप सोने में निवेश करेंगे, तो आपको काफी लाभ होगा…

  • फिजिकल गोल्ड (Physical gold)- फिजिकल सोना या आभूषण या फिर सोने के सिक्कों के रूप में सोना रखने का सबसे पसंदीदा तरीका है। ज्यादातर भारतीय ज्वेलर्स के पास जाकर सोना खरीदना पसंद करते हैं
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bonds)- सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) डिजिटल सोने में निवेश का बेहतर विकल्प हैं। गोल्ड बॉन्ड के साथ संपत्ति वृद्धि का आनंद ले सकते हैं और हर साल ब्याज भी पा सकते हैं। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड भारत सरकार द्वारा जारी किए जाते हैं और इसमें जोखिम बिल्कुल भी नहीं होता है।
  • गोल्ड ईटीएफ (Gold ETFs)- गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) 99.50 फीसदी शुद्धता वाले सोने में निवेश करते हैं। गोल्ड ईटीएफ सोने की कीमत से जुड़ा होता है। गोल्ड ईटीएफ की प्रत्येक इकाई सोने के एक फिक्स्ड प्राइस पर आंकी जाती है। बड़ी संख्या में लोग सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड और गोल्ड ईटीएफ भी खरीद रहे हैं, जो पेपर के रूप में उपलब्ध हैं।
  • गोल्ड म्यूचुअल फंड्स (Gold mutual funds)- गोल्ड म्यूचुअल फंड कमोडिटी म्यूचुअल फंड हैं जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से सोने में निवेश करते हैं। निवेशक एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के जरिए सोने में निवेश कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here