Subscribe for notification
राजनीति

राज की चेतावनीः मनसे चीफ बोले, लाउडस्पीकर पर अजान हुई, तो हनुमान चालीसा भी होगी

मुंबईः महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर को लेकर जारी विवाद के बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को औरंगाबाद के सांस्कृतिक मैदान में एक रैली की। आपको बता दें कि शहर में लगी धारा 144 के बीच 16 शर्तों के साथ औरंगाबाद पुलिस ने इस सभा की मंजूरी दी। पुलिस ने 15 हजार लोगों की मौजूदगी की मंजूरी दी थी, लेकिन रैली में 50 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे।

आपको बता दें कि औरंगाबाद में ईद को देखते हुए 9 मई तक धारा 144 लगाई गई है। इसी वजह से पुलिस ने मनसे की रैली की इजाजत देते हुए कई शर्तें भी रखी थीं। मनसे प्रमुख को रैली के दौरान या बाद में आपत्तिजनक नारे, धार्मिक, जातिवादी और क्षेत्रीय संदर्भों का इस्तेमाल करने से बचने के लिए कहा गया था। रैली में 15,000 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

करीब डेढ़ घंटे देरी से पहुंचे राज ठाकरे को देखने के लिए होटल से रैली स्थल तक हजारों की संख्या में लोग सड़कों के दोनों ओर खड़े थे। राज ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रैली शुरू की। लोगों को महाराष्ट्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके बाद कहा, “लाउडस्पीकर पर अजान होगी तो हनुमान चालीसा भी होगी। अगर वे नहीं माने, तो हनुमान चालीसा दोगुनी आवाज से चलाई जाएगी। हम शांति चाहते हैं, विवाद नहीं।“

इसके बाद राज ने कहा, “हमने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने के लिए 3 मई तक के लिए अल्टीमेटम दिया था, लेकिन 3 मई को ईद है। मैं इस उत्सव को खराब करना नहीं चाहता। हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि वह हमारी मांग पूरी करे, नहीं तो 4 मई के बाद हम किसी की नहीं सुनेंगे।“

रैली से पहले शनिवार को 100 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ राज औरंगाबाद पहुंचे। पुणे से औरंगाबाद जाने के रास्ते में राज, संभाजी महाराज की स्मारक पर पहुंचे और और श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

उधर, मुख्यमंत्री सीएम उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र दिवस पर एक मराठी अखबार को दिए इंटरव्यू में राज ठाकरे और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ने मनसे द्वारा चलाए जा रहे लाउडस्पीकर हटाओ अभियान के मुद्दे पर कहा, “कुछ लोग हैं जो झंडे बदलते रहते हैं। पहले वे गैर-मराठी लोगों पर हमला करने की कोशिश करते हैं। अब वे गैर-हिंदुओं पर हमला कर रहे हैं। मार्केटिंग का जमाना है। ये भी नहीं चला तो कुछ और। सुप्रीम कोर्ट ने लाउडस्पीकर के संबंध में आदेश दिया। मुझे नहीं लगता कि कोर्ट ने किसी एक धर्म के बारे में कहा है। सभी धर्मों के लिए दिशा-निर्देश हैं।“

सीएम उद्धव ने कहा कि 2002 में गुजरात दंगों के बाद जब कोई नरेंद्र मोदी का साथ देने को तैयार नहीं था, उनके खिलाफ एक अभियान था। तब मेरे पिता बाल ठाकरे उनके साथ खड़े हुए थे और उनको मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए बीजेपी आलाकमान को कहा था। तब बाला साहब ने कहा था कि बिल्कुल नहीं.. मोदी गया तो गुजरात गया। उद्धव ने कहा कि मेरे आज भी नरेंद्र मोदी के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन इसका मतलब किसी राजनीतिक गठजोड़ की तरह नहीं देखा जाना चाहिए।

Shobha Ojha

Recent Posts

पानी पारस के समान, जहां भी स्पर्श करे नई ऊर्जा और शक्ति को जन्म देता हैः मोदी

जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…

1 day ago

खुली जीप में अभिवाद, राजस्थानी पगड़ी और बोली से मोदी ने लोगों को रिझाया

संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…

1 day ago

चला गया तबले का एक नाद, 73 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए उस्ताद जाकिर हुसैन

दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…

3 days ago

नहीं रहे उस्ताद जाकिर हुसैन, 73 साल की उम्र में सैन फ्रांसिस्को में ली अंतिम सांस

दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…

3 days ago

महाराष्ट्र में फडणवीस सरकार का हुआ विस्तार, 33 कैबिनेट, 6 राज्य मंत्रियों ली शपथ

मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…

3 days ago

नई दिल्ली से केजरीवाल, कालकाजी से चुनाव लड़ेंगी आतिशी, पार्टी ने जारी की 38 उम्मीदवारों की सूची

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः AAP ने रविवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी…

4 days ago