दिल्लीः भारत में ईद तीन मई को मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित देश के किसी हिस्से में रविवार को ईद का चांद नहीं दिखाई दिया। इसके बाद लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि अब 3 मई को ईद मनाई जाएगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और मौलाना सैफ अब्बास ने रविवार शाम को यह ऐलान किया। आप को बता दें कि सोमवार को 30वां रोजा है।
मौलाना महली ने कहा कि आज शव्वाल का चांद नहीं हुआ है। इसलिए सोमवार को 30वां रोजा है। इसके बाद ईद-उल-फितर 3 मई को होगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि ईदगाह लखनऊ में ईद की नमाज 3 मई को सुबह 10 बजे होगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। इस बार पहला रोजा 2 अप्रैल को रखा गया था।
आपको बता दें कि रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद मनाई जाती है। रोजेदार 30 दिन अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं। ईद चांद के दिखने पर निर्भर करती है। ईद का यह त्योहार 3 दिन तक मनाया जाता है। महीने भर चलने वाला रमजान का उपवास ईद-उल-फितर के साथ खत्म होता है। यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक है।
इस्लाम धर्म में ईद की अलग ही अहमियत है। पूरे महीने रमजान के बाद ये दिन आता है। महीने भर अल्लाह की इबादत के बाद मुसलमान अपने इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।
जयपुरः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पानी का सामर्थ और महत्व बताया। साथ ही उन्होंने इसकी तुलना पारस से…
जयपुरः यात्रियों को सुगम, तीव्र और पर्यावरण अनुकूल यातायात की सुविधा मुहैया कराने की दिशा में पश्चिमत्तर रेलवे तेजी…
संवाददाताः संतोष कुमाार दुबे जयपुरः हमेशा की तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को अचम्भित कर दिया। पीएम…
दिल्लीः विश्व विख्यात तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन 73 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह कर चले गए। जम्मू-कश्मीर…
दिल्लीः विश्वविख्यात तबला वादक एवं पद्म विभूषण उस्ताद जाकिर हुसैन अब हमारे बीच नहीं रहे। 73 साल की उम्र में…
मुंबईः महाराष्ट्र में रविवार को फडणवीस मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के 22 दिन बाद…