दिल्लीः भारत में ईद तीन मई को मनाई जाएगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित देश के किसी हिस्से में रविवार को ईद का चांद नहीं दिखाई दिया। इसके बाद लखनऊ की मरकजी चांद कमेटी ने ऐलान किया है कि अब 3 मई को ईद मनाई जाएगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और मौलाना सैफ अब्बास ने रविवार शाम को यह ऐलान किया। आप को बता दें कि सोमवार को 30वां रोजा है।
मौलाना महली ने कहा कि आज शव्वाल का चांद नहीं हुआ है। इसलिए सोमवार को 30वां रोजा है। इसके बाद ईद-उल-फितर 3 मई को होगी। साथ ही उन्होंने कहा है कि ईदगाह लखनऊ में ईद की नमाज 3 मई को सुबह 10 बजे होगी। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने सभी देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी है। इस बार पहला रोजा 2 अप्रैल को रखा गया था।
आपको बता दें कि रमजान के पवित्र महीने के बाद ईद मनाई जाती है। रोजेदार 30 दिन अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा रखते हैं। ईद चांद के दिखने पर निर्भर करती है। ईद का यह त्योहार 3 दिन तक मनाया जाता है। महीने भर चलने वाला रमजान का उपवास ईद-उल-फितर के साथ खत्म होता है। यह दुनिया भर के मुसलमानों के लिए सबसे बड़े त्योहारों में से एक है।
इस्लाम धर्म में ईद की अलग ही अहमियत है। पूरे महीने रमजान के बाद ये दिन आता है। महीने भर अल्लाह की इबादत के बाद मुसलमान अपने इस त्योहार को बड़े हर्षोल्लास से मनाते हैं। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, रमजान के बाद 10वें शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाता है।
यरुशलमः गाजा में पिछले 15 महीनों से हमास और इजरायल के बीच का युद्ध लगभग खत्म हो गया है। कल…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आस्था और धार्मिक संस्कृतिक का मेला लगा हुआ है। 13 जवरी से शुरू हुआ…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि AAP के राष्ट्रीय…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी भारतीय ने दिल्ली सरकार की ओर से चलायी जा रही जनकल्याण को योजनाओं को…
विदेश डेस्क दिल्लीः अमेरिकी कारोबारी एलन मस्क की कंपनी SpaceX के स्टारशिप का सातवां परीक्षण पूरी तरह से कामयाब नहीं…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। बीजेपी की ओर से…