Subscribe for notification
धर्म/राशिफल

आज का राशिफलः इन राशियों के जातक आज रहें सावधान, खराब है ग्रहों की दशा

Aaj ka Rashifal 30 April 2022: आज दिन शनिवार तथा दिनांक 30 अप्रैल 2022 और दिन सोमवार (Somwar, Monday ka Rashifal) है। आइए जानते हैं कि आज का दिन सभी 12 राशियों (Zodiac Sign) के लिए कैसा रहेगा ? किसे खुशियां मिलेंगी और किस राशि वाले को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है?

ग्रहों की स्थिति- मेष राशि में सूर्य, चंद्रमा और राहु हैं। वृषभ राशि में बुध हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि अतिगामी होकर कुंभ राशि में जा चुके हैं जहां मंगल के साथ संयोग कर रहे हैं। बहुत पहले से गुरु अतिगामी होकर मीन राशि में स्‍वग्रही हैं जहां उच्‍च के शुक्र के साथ संयोग कर रहे हैं। अतिगामी होना ग्रहों का बहुत अच्‍छा नहीं माना जाता है जबकि दो-दो ग्रह अतिगामी हो चुके हैं। इधर, सूर्य, चंद्रमा और राहु ग्रहण योग बनाकर चल रहे हैं। जो कि जनमानस के लिए ठीक नहीं है।

मेष-आज के दिन आप खुद के और अपनों के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बच्‍चों पर खास ध्‍यान रखें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। धन का आवक बना रहेगा। व्‍यवसायिक स्थिति ठीक है।

वृषभ-आज के दिन साझेदारी में कोई बड़ी समस्‍या हो सकती है। सरकारी गाज गिर सकती है। अपनों का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य भी ठीक रहेगा, लेकिन सिरदर्द और नेत्र पीड़ा कोई बड़ी परेशानी ला सकती है।

मिथुन-आज के दिन अकस्‍मात कोई आर्थिक लाभ संभव है लेकिन उस लाभ के रास्‍ते को जरूर संयमित होकर देख लें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। थोड़ी कमजोरी रहेगी। प्रेम और संतान की स्थिति काफी बेहतर रहेगी। व्‍यापारिक स्थिति बहुत अच्‍छी है।

कर्क-आज के दिन आपको स्‍वास्‍थ्‍य पर बहुत ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से लगभग ठीक चलेंगे लेकिन खास ध्‍यान रखने वाला ये समय है।

सिंह-कोर्ट-कचहरी में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। पैतृक सम्‍पत्ति में विवाद हो सकता है। राजनैतिक हानि हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापारिक स्थिति ठीक है।

कन्‍या-आज के दिन स्थिति बहुत अच्‍छी नहीं है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। परिस्थितियां अचानक प्रतिकूल दिख रही हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और संतान की स्थिति लगभग ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा।

तुला-आज के दिन जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोई नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। विपरीत लिंगी सम्‍बन्‍धों में भी उंगली उठ सकती है। बहुत बचकर पार करें। सरकारी तंत्र से भी कुछ खराब सम्‍बन्‍ध दिख रहे हैं। बहुत बचकर पार करने की जरूरत है। सरकारी तंत्र से भी कुछ खराब सम्‍बन्‍ध दिख रहे हैं। बहत बचकर पार करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम दिख रहा है।

वृश्चिक-आज के दिन आप शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे लेकिन डिस्‍टर्ब होंगे। ध्‍यान रखें। स्‍वास्‍थ्‍य और व्‍यापार मध्‍यम रहेगा।

धनु-आपके लिए परामर्श है कि आज के दिन क्रोध में आकर या भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं की आशंका है। विद्यार्थी कोई नई शुरुआत न करें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब सही चलेगा।

मकर-आज भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी में खलल पड़ सकता है। घर में कुछ नकारात्‍मक ऊर्जा का संचार हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है, क्‍योंकि रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति करीब-करीब ठीक है।

कुंभ-व्‍यापारिक दृष्टिकोण से कुछ नई स्थिति बन सकती है लेकिन नाक-कान-गला की परेशानी हो सकती है। व्‍यापार में जो लोग साथ दे रहे हैं, उनका चारित्रिक विश्‍लेषण कर लें अन्‍यथा आगे चलकर दिक्‍कत आ सकती है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी रहेगी।

मीन-आज के दिन किसी खराब भाषा का प्रयोग न हो। पूंजी निवेश अभी न करें। मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार करीब-करीब ठीक चलेगा।

Delhi Desk

Recent Posts

यूपी जाकर देखें केजरीवाल की किस गति से विकसित हो रहा है राज्यः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी के भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…

1 hour ago

भ्रष्टाचार मिटाने की बात करने वाले आपदा वालों ने भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ेः नड्डा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने AAP पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि…

2 hours ago

केजरीवाल है झूठ के एटीएम और दिल्ली की दुर्गती करने के अफराधी, अपने गुरु को धोखा देने वाले, फिर से जनता को धोखा ही देंगेः योगी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः यूपी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को दिल्ली के सियासी मैदान में उतरे। उन्होंने एक…

6 hours ago

Mahakumbh : प्रयागराज में संगम की रेती पर आला अफसरों का कल्पवास, डीएम जैसे अधिकारी भी कर रहे हैं नियमों का पाल

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम की रेती पर कई आला अफसर कल्पवास कर रहे हैं। इनमें डीएम से…

14 hours ago

क्या है दंडी परम्परा, जिसे धारण करने वाले ही बनते

प्रयागराज: आपने सुदर्शन दंड, नारायण दंड समेत पांच दंड के बारे में सुना होगा, जिसे  दंडी संन्यासी धारण करते हैं।…

14 hours ago

धामी ने दिल्ली को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए लोगों से की बीजेपी को वोट देने की अपील

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्लीवासियों के राष्ट्रीय राजधानी को नई ऊंचाई पर…

1 day ago