Deprecated: The PSR-0 `Requests_...` class names in the Requests library are deprecated. Switch to the PSR-4 `WpOrg\Requests\...` class names at your earliest convenience. in /home1/prakhndx/public_html/wp-includes/class-requests.php on line 24
सपना देखा था क्रिकेटर बनने का, बए गए एक्टर, ट्यूमर ने थाम दी इफान की जिंदगी की रफ्तार - Prakhar Prahari
Subscribe for notification
Categories: शिक्षा

सपना देखा था क्रिकेटर बनने का, बए गए एक्टर, ट्यूमर ने थाम दी इफान की जिंदगी की रफ्तार

दिल्लीः 29 अप्रैल को घटित हुई महत्वपूर्ण घटनाओं में से जिन दो घटनाओं का जिक्र करना अति महत्वपूर्ण है, उनमें से एक है बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता इफान का निधन और दूसरा बांग्लादेश में आए भीषण तूफान की, जिसमें एक लाख से ज्यादा लोग मारे गए।

फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ का डायलॉग “आदमी का सपना टूट जाता है न, तो आदमी खत्म हो जाता है” मार्च 2020 में आई मिडिल क्लास के सपनों को पंख देता आया है। ये फिल्म एक ऐसे कलाकार की आखिरी फिल्म थी जिसने अपनी फिल्मों में अपने हर किरदार को जिया है। हम बात कर रहे हैं इरफान खान की। भारतीय सिनेमा का ये मंझा हुआ कलाकार 2020 में आज ही के दिन इस दुनिया को अलविदा कह गया।

इरफान का जन्म 7 जनवरी 1967 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था। इरफान को क्रिकेटर बनना था, लेकिन किस्मत उन्हें नेशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा में ले आई। यहां उनकी मुलाकात सुतापा सिकदर से हुई जिनसे बाद में इरफान ने शादी की।

इरफान नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से पढ़ाई पूरी कर मुंबई आ गए। यहां उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया। 1988 में आई ‘सलाम बॉम्बे’ इरफान की पहली फिल्म थी। इस फिल्म में इरफान को एक छोटा रोल मिला। इतना छोटा कि शायद किसी का ध्यान भी नहीं गया होगा कि ये दुबला-पतला लड़का कौन है? इसके बाद कई फिल्मों में इस तरह के रोल करते रहे, लेकिन जिस स्टारडम के वो हकदार थे, वो उन्हें नहीं मिली थी। 2003 में ‘हासिल’ फिल्म रिलीज हुई उसके बाद ‘मकबूल’। यहां से इरफान को प्रसिद्धि मिलने लगी। उसके बाद इरफान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

2012 में इरफान की फिल्म आई। नाम था ‘पान सिंह तोमर’। इस फिल्म में इरफान ने बीहड़ के डाकू का किरदार निभाया। इसके लिए इरफान को बेस्ट एक्टर का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। फिल्म के एक सीन ने खूब वाहवाही बटोरी। जब सिस्टम से निराश और बंदूक उठा चुका पान सिंह तोमर बोलता है कि बीहड़ में बागी होते हैं, डकैत मिलते हैं पार्लियामेंट में… उसके बाद तो उनके काम का डंका बोला। बॉलीवुड में पीकू, हिंदी मीडियम तो हॉलीवुड में ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’, ‘जुरासिक वर्ल्ड’ में उनके किरदारों ने खूब प्रभावित किया। एक लंबे संघर्ष के बाद इरफान को शोहरत मिली थी। पर 2018 में इरफान को पता चला कि वे न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर से पीड़ित है। इलाज के लिए विदेश में भी रहे। लगा कि सब ठीक हो रहा था, तब पिछले साल यानी 2020 में मुंबई में ही उनका इंतकाल हो गया।

29 अप्रैल साल 1991 की रात समुद्री तूफान ने बांग्लादेश में इस कदर कहर बरपाया कि एक लाख से भी ज्यादा लोग मारे गए। लाखों बेघर हो गए। 2बी नाम का यह तूफान इतना घातक था कि इसकी वजह से समुद्र में 15 से 20 फीट ऊंची लहरें उठने लगीं। द्वीप डूब गए। 15 दिनों तक लाशों को हटाने का काम चलता रहा। इस तूफान को 20वीं सदी के सबसे भयानक तूफानों में से एक माना जाता है।

तूफान की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चटगांव पोर्ट पर खड़ा एक 100 टन वजनी जहाज बहकर करीब 2 किलोमीटर दूर कर्णफुली नदी के पुल से जा टकराया। इस टक्कर से जहाज के दो टुकड़े हो गए। ऐसे ही सैकड़ों की संख्या में नावों और जहाजों का नुकसान हुआ।
तूफान से सबसे ज्यादा नुकसान चित्तागोंग इलाके में हुआ था। यहीं पर बांग्लादेशी वायुसेना का बेस भी है। यहां मिग-19 समेत करीब 40 विमान खड़े थे, लेकिन तूफान से इतना नुकसान हुआ कि ये किसी काम नहीं आए। अगर समय रहते इन्हें सुरक्षित जगह पहुंचा दिया जाता तो ये बचाव कार्य में काम आ सकते थे। तूफान से कितना नुकसान हुआ इसका कोई सटीक आंकड़ा अभी तक नहीं है। मरने वालों की संख्या 1 से डेढ़ लाख के बीच बताई जाती है। 10 लाख घर तबाह हो गए जिसकी वजह से करीब 1 करोड़ लोग बेघर हो गए।

1661: चीन के मिंग वंश ने ताइवान पर कब्जा किया।
1639: दिल्ली में लाल किले की नींव रखी गई।
1813: अमेरिका में जेएफ हम्मेल ने रबर का पेटेंट कराया।
1848: सुप्रसिद्ध चित्रकार राजा रवि वर्मा का जन्म।
1930: ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेलिफोन सेवा की शुरुआत।
1939: नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया।
1954: प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और चीन के झाउ एनलाई ने शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के पांच सिद्धांतों पर हस्ताक्षर किए। भारत में इसे पंचशील संधि कहते हैं। यह संधि 3 जून को लागू हुई थी।
1978: अफगानिस्तान के विद्रोही गुट ने सत्ता हासिल की। काबुल रेडियो पर घोषणा की गई कि उपराष्ट्रपति, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वायुसेनाध्यक्ष लड़ाई में मारे गए हैं।
1991: बांग्लादेश के चटगांव में आए चक्रवाती तूफान में एक लाख 38 हजार लोग मारे गए और दस लाख लोग बेघर हो गए।
1993: पहली बार बकिंघम पैलेस को आम जनता के लिए खोला गया।
1999ः नई दिल्ली में बारटेंडर जेसिका लाल की मनु शर्मा ने एक बार में गोली मारकर हत्या कर दी थी। जेसिका लाल हत्याकांड एक चर्चित केस बना। 2006 में शर्मा को दोषी ठहराकर उम्रकैद की सजा सुनाई गई। 2011 में इस पर एक फिल्म भी बनी- ‘नो वन किल्ड जेसिका’।
2005: सीरिया ने लेबनान से अपनी सेना को वापस बुलाया।
2006: पाकिस्तान ने हत्फ-6 का परीक्षण किया।
2008ः भारत और ईरान के बीच 7 बिलियन डॉलर की गैस पाइपलाइन का मुद्दा एजेंडे में टॉप पर था, जब अमेरिका की प्रोजेक्ट पर आपत्तियों के बावजूद इरान के प्रेसिडेंट भारत आए थे।
2011: लंदन के ऐतिहासिक चर्च वेस्टमिंस्टर एबे में ब्रिटिश राजकुमार विलियम और केट मिड्लटन का विवाह हुआ।
2020: बॉलीवड अभिनेता इरफान खान का निधन हुआ।

Delhi Desk

Recent Posts

गाजा पहुंचे नेतन्याहू, इजरायल-हमास जंग के बीच सैन्य ठिकानों का दौरा किया

दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…

3 days ago

इमोशनल टेंशन से टूटा रहमान का रिश्ता, 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए, लिखा- उम्मीद थी 30 साल पूरे कर लेंगे

मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…

3 days ago

भारत-चीन के बीस सीधी उड़ान शुरू करने पर चर्चा, मानसरोवर यात्रा फिर शुरू करने पर भी G20 में बातचीत

दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…

4 days ago

21 से 24 नवंबर तक भाग्यनगर में लोकमंथन का आयोजन, राष्ट्रपति मुर्मू 22 को करेंगी उद्घाटन

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…

4 days ago