Subscribe for notification
मनोरंजन

160 भाषाओं में रिलीज होगी जेम्‍स कैमरून की फिल्म Avatar: The Way of Water, कहानी, First Look और रिलीज डेट से लेकर जानिए सब कुछ

मुंबईः हॉलीवुड की सुपरस्टार फिल्म अवतार के सीक्वल यानी अवतार-2 की रिलीज डेट तक सामने आ गई है। आपको बता दें कि सिनेमाई की दुनिया की सोच बदलने वाली फिल्म ‘अवतार’ के निर्माता जेम्‍स कैमरून (James Cameron) ने हाल ही  CinemaCon में इस सीक्‍वल फिल्‍म के नाम ऐलान कर दिया है। Avatar 2 का नाम Avatar: The Way of Water है। यही नहीं, 12 साल बाद कैमरून ने जब इस फिल्‍म की पहली झलक दिखलाई, तो देखकर हर कोई हैरान रह गयी और सभी ने यही कहा है कि यह फिल्‍म बड़े पर्दे पर विजुअल्‍स को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी। इस फिल्म की विशेष बात यह है कि यह फिल्म दुनियाभर में 160 भाषाओं में रिलीज होने वाली है।

आपको बता दें कि साल 2009 में रिलीज हुई ‘अवतार’ ने वर्ल्‍ड सिनेमा में इतिहास रचा था। फिल्‍म ने बॉक्‍स ऑफिस पर 18,957 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जो ऐतिहासिक रहा। अब ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ में एक बार फिर दर्शकों को विजुअल ट्रीट मिलने वाला है। ‘डेडलाइन’ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘अवतार 2’ के फुटेज में पेंडोरा के अलग क्षेत्रों को दिखाया गया है। आपको बता दें कि पेंडोरा, अल्फा सेंटॉरी सिस्टम में गैस विशाल पॉलीफेमस का पृथ्वी जैसा रहने योग्य एक्स्ट्रासोलर चंद्रमा है। ‘अवतार’ फिल्‍म का मेन प्‍लॉट इसी के इर्द-गिर्द है। इस फिल्म के जो फुटेज सामने आए हैं, उनमें नावी को व्हेल जैसी विशाल मछलियों से बात करते हुए दिखाया गया है।

जेम्‍स कैमरून ने CinemaCon के स्‍टेज पर फिल्‍म के बारे में बात करते हुए कहा, “अवतार फर्स्‍ट पार्ट के साथ हम बड़े पर्दे की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए निकल पड़े थे। अब इस नई अवतार फिल्म के साथ, हम उन सीमाओं को और भी आगे बढ़ा रहे हैं। 3D के साथ, हाई डायनमिक रेंज के साथ, हाइयर फ्रेम रेट, और ज्‍यादा रिजॉल्यूशन और इसके साथ ही हमारे विजुअल इफेक्‍ट्स इस बार वास्‍तविकता के और ज्‍यादा करीब होंगे।“

2009 में रिलीज हुई फिल्म ‘अवतार’ हॉलिवुड की ऐसी फिल्‍म है, जिसे न सिर्फ दर्शकों ने पसंद किया, बल्‍क‍ि समीक्षकों ने दिल से सराहा था। मौजूदा दौर में भी इन्‍फ्लेशन रेट के हिसाब से यह दुनिया की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाली फिल्‍म है। इस फिल्म ने सिनेमा की दुनिया में मेकिंग के चले आ रहे तरीकों को पलट दिया। फिल्‍म की कहानी पृथ्वी पर हमला करने वाले एलियंस की नहीं है, बल्‍क‍ि इसमें हम इंसान पेंडोरा पर आक्रमण करते हैं। वह जगह जहां नावी रहते हैं। यह एक शांति और प्रकृति-प्रेमी जगह है। वहां नीली-रंग वाली प्रजाति रहती है, जिनकी आंखें बिल्ली जैसी है। पेंडोरा पर हमले की वजह यह है कि वहां दुनिया के सबसे महंगे खनिज हैं, जिसे अनोबटेनियम कहा जाता है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक ‘अवतार 2’ का टीजर और ट्रेलर भी जल्‍द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का टीजर हॉलिवुड फिल्‍म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ की रिलीज के आस-पास जारी किया जाएगा। ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ 6 मई 2022 को थ‍िएटर्स में रिलीज हो रही है। ऐसे में बहुत संभव है कि अगले महीने ‘अवतार: द वे ऑफ वॉटर’ का टीजर रिलीज हो जाए। वैसे, चर्चा यह भी है कि ‘अवतार 2’ से पहले फॉक्‍स स्‍टूडियो एक बार फिर से पहली फिल्‍म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी में है। इसके लिए संभावित तारीख 23 सितंबर, 2022 बताई जा रही है।

कैमरून  की ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ में सैम वर्थिंगटन के जेक और जो सलदाना नेटियरी की जिंदगी की कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा। दोनों अब माता-पिता बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘अवतारः द वे ऑफ वॉटर’ इसी साल 16 दिसंबर 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

General Desk

Recent Posts

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

9 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

11 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

12 hours ago

झूठ बोलने के माहिर खिलाड़ी हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश  के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…

12 hours ago

आप सरकार ने दिल्ली को 7000 करोड़ रुपये के घाटे में लाकर खड़ा कियाः बांसुरी

संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…

13 hours ago

जिस गद्दे पर ट्रेनी डॉक्टर का शव था, उस पर संघर्ष के सबूत नहीं, फोरेंसिक रिपोर्ट से आया कोलकाता रेप-मर्डर केस में ट्विस्ट

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…

22 hours ago