दिल्लीः माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के बाद टेस्ला के सीईओ (CEO) यानी मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क ने जल्द ही कोका-कोला खरीदने की बात कही है। उन्होंने कहा कि वे इनमें कोकेन डालेंगे।

एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा, “अब मैं कोका- कोला खरीद रहा हूं जिससे उसमें कोकीन फिर डाला जा सके।“ उनके इस ट्वीट को लोग अब तक लाखों की संख्या में लाइक और रीट्वीट कर चुके हैं। आपको बता दें कि मस्क ने मंगलवार को ही ट्‌विटर को खरीदा है।

एलन मस्क ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर, यानी 3,368 अरब रुपए की डील की। ट्विटर के हर शेयर के लिए 54.20 डॉलर (4,148 रुपए) चुकाए हैं। उनके पास पहले से ही ट्विटर में 9% की हिस्सेदारी थी और वे ट्विटर के सबसे बड़े शेयर होल्डर थे। ताजा डील के बाद उनके पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी हो गई है और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here