Subscribe for notification
खेल

रवि शास्त्री का बड़ा बयानः टीम इंडिया के पूर्व कोच बोले, भारत में कुछ लोगों की गैंग थी, जो उन्हें कोच के तौर पर नाकाम होते हुए देखना चाहती थी

दिल्लीः टीम इंडिया के  पूर्व कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि भारत में कुछ लोगों की गैंग थी, जो उन्हें कोच के तौर पर नाकाम होते हुए देखना चाहती थी। आपको बता दें कि रवि शास्त्री 2014 से 2021 के बीच पहले डायरेक्टर और फिर भारतीय टीम के कोच रहे थे।

ब्रिटिश अखबार द गार्जियन को दिए साक्षात्कार में रवि शास्त्री ने कहा, ‘मेरे पास कोचिंग की डिग्रियां नहीं थीं, लेवल 1? लेवल 2? भाड़ में गया सब। भारत जैसे देश में हमेशा जलन होती है। कुछ लोगों की एक गैंग थी, जो मुझे फेल करना चाहती थी। मेरी चमड़ी मोटी थी, आप लोग जो ड्यूक बॉल देखते हैं, उससे भी मोटी और काफी सख्त। आपको यहां पर मोटी चमड़ी चाहिए होती है। रॉब (इंग्लैंड क्रिकेट टीम के मैनेजर) भी ऐसा कर लेगा, जैसे-जैसे वह काम करते जाएगा। हर दिन उसको मेरी ही तरह जज किया जाएगा। मुझे खुशी है कि उसके पास केंट की कप्तानी का अनुभव है, जो खिलाड़ियों से बातचीत सबसे अहम होती है।’

आपको बता दें कि रॉब की को हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट की जिम्मेदारी मिली है। वे भी रवि शास्त्री की तरह जाने-माने कमेंटेटर रहे हैं। साथ ही उनके पास भी शास्त्री की तरह कोई कोचिंग डिग्री नहीं है।

रवि शास्त्री का भारतीय टीम के साथ काम करने के अनुभव के आधार पर मानना है कि क्रिकेट में सब जगह नेशनल टीम्स एक ही तरह से काम करती हैं। उन्होंने कहा, “रॉब को घरेलू मैचों को लेकर ज्यादा काम करना पड़ सकता है, लेकिन जब बात नेशनल टीम की होती है, तब वे सब जगह समान हैं।

सबसे जरूरी बात है कि आपको जीतने और मुकाबला करने का माइंडसेट बनाना होगा। आपको उसे हासिल करने के लिए दबंग होना पड़ेगा।’ शास्त्री का कहना है कि जब टीम कल्चर की बात होती है तो जो चलता आ रहा है, उसे बदलना होगा।“

टीम इंडिया के पूर्व कोच शास्त्री का मानना है कि चीजों को समझने के लिए रॉब की को पूर्व कप्तान जो रूट के साथ बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम को आगे ले जाने के लिए सही विकल्प होंगे। उनका कहना है कि कप्तानी के चलते स्टोक्स में नई तरह की ऊर्जा आ सकती है और वे अभी से बेहतर खिलाड़ी हो सकते हैं।

 

आपको बता दें कि रवि शास्त्री को 2014 में भारतीय टीम का डायरेक्टर बनाया गया था। इस दौरान वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार कर बाहर हुई थी। इसके बाद शास्त्री को उनके पद से हटा दिया गया और अनिल कुंबले भारत के नए कोच बने। हालांकि 2017 में रवि शास्त्री को फुल टाइम कोच के तौर पर नियुक्त किया गया था।

रवि शास्त्री को टीम का कोच बनाने में तब कप्तान रहे विराट कोहली की भूमिका को महत्वपूर्ण माना जाता है। कोहली हर हाल में रवि को कोच के रूप में देखना चाहते थे और आरोप लगता रहा है कि इसी कारण अनिल कुंबले को बगैर कार्यकाल पूरा किए अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

admin

Recent Posts

Mahakumbh 2025 Live : संगम पर आस्था का सैलाब, महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान, सीएम योगी कर रहे हैं मॉनिटरिंग

प्रयागराजः आज महाशिवरात्रि है। इसके साथ ही आज प्रयागराज महाकुंभ का आखिरी दिन है। महाशिवरात्रि पर्व स्नान के साथ ही…

9 hours ago

महाशिवरात्रिः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने चांदनी चौक के गौरी शंकर में की पूजा अर्चना

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः महाशिवरात्रि के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा चांदनी चौक स्थित गौरी शंकर मंदिर पहुंची…

10 hours ago

शराब घोटाल केजरीवाल, सिसोदिया की महाभ्रष्ट जुगलबंदी का परिणाम, रिपोर्ट पर जवाब दें केजरीवाल, सिसोदिया और संजय सिंह

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली  बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शराब घोटाले को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व…

18 hours ago

CAG रिपोर्ट की दिल्ली विधानसभा में पेश, सीएम रेखा ने सदन में रखी रिपोर्ट, AAP की शराब नीति से 2000 करोड़ रुपये का घाटा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली सरकार ने विधानसभा सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को शराब नीति से संबंधित CAG…

18 hours ago

अमेरिका ने चार भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

दिल्लीः पेट्रोलियम और पेट्रोकेमिकल उद्योग से जुड़ी 16 कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगा दिया है, जिनमें चार भारतीय कंपनियां…

1 day ago

निगम कर्मियों को लेकर आतिशी मार्लेना का बयान महज एक छलावाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी की दिल्ली प्रदेश इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी (आप) पर…

2 days ago