मुंबईः मनोज बाजपेयी को बॉलिवुड के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार किया जाता है। वह आज यानी 23 अप्रैल 2022 को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर मनोज बाजपेयी का एक खूबसूरत वीडियो वायर हुआ है, जिसमें मनोज समाज में सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश देते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो और कविता का कॉन्सेप्ट फिल्ममेकर मिलाप जावेरी का है। मनोज के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी लोग पसंद कर रहे हैं।
अभिनेता मनोज लगभग 2 मिनट के इस वीडियो में ‘भगवान और खुदा’ नाम की कविता पढ़ते नजर आ रहे हैं। साथ ही इस कविता के जरिए वह आज के समय में देश में बढ़ती हिंदू-मुसलिम की दूरी को कम करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। मनोज इस वीडियो में कहते हैं कि भगवान और खुदा आपस में बात कर रहे थे, मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाकात कर रहे थे, कि हाथ जोड़े हुए हों या दुआ में उठें, कोई फर्क नहीं पड़ता है।’ मिलाप जावेरी ने यह वीडियो पहली बार मई 2020 में शेयर किया था जब देश में कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन लगा हुआ था।
हाल के दिनों में मध्य प्रदेश, गुजरात और नई दिल्ली में जिस तरह से सांप्रदायिक टकराव की खबरें सामने आई हैं, ऐसे समय में अभिनेता मनोज के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
वहीं, फिल्मकार जावेरी ने इस कविता पर बात करते हुए कहा कि यह वीडियो एक बार फिर भारतीय समाज के लिए इतना प्रासंगिक बन गया है। हाल में कुछ ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं सामने आई हैं जहां दोनों समुदाय आपस में भिड़ गए हैं। ऐसे में यह वीडियो प्रासंगिक हो चुका है।
आपको बता दें कि मिलाप जावेरी और मनोज बाजपेयी इससे पहले फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में साथ में काम कर चुके हैं। बता दें कि ‘बैंडिट क्वीन’ से बॉलिवुड में डेब्यू करने वाले मनोज बाजपेयी पिछली बार फिल्म ‘साइलेंस’ और ‘डायल 100’ में नजर आए थे जो ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज हुई थीं। अब मनोज जल्द ही फिल्म ‘डिसपैच’ और ‘गुलमोहर’ में नजर आएंगे।
वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…
प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…
वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…