दिल्लीः यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास पंजाब नेशनल बैंक में नौकरी पाने का शानदार मौका है। पंजाब बैंक में निकले स्पेशलिस्ट ऑफिसर्स (SO) के 145 पदों पर भर्ती के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से मैनजर और सीनियर मैनजर पदों पर कुल 145 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजाब नेशनल बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 मई 2022 तक जारी रहेगी। पीएनबी एसओ भर्ती में योग्य अभ्यर्थियों के चयन के लिए पीएनबी की ऑनलाइन परीक्षा 12 जून को होने को होनी है।

 

भर्ती का विवरण-

मैनेजर (रिस्क) – 40 पद (एससी – 06 पद, एसटी – 03 पद, ओबीसी – 11 पद, ईडब्ल्यूएस – 04 पद, पीडब्ल्यूबीडी – 01 पद और जनरल – 16 पद)

मैनेजर (क्रेडिट) – 100 पद (एससी – 16 पद, एसटी – 08 पद, ओबीसी – 26 पद, ईडब्ल्यूएस – 10 पद, पीडब्ल्यूबीडी – 04 पद और जनरल – 40 पद)

सीनियर मैनेजर – 05 पद (एसटी – 01 पद, ओबीसी – 01 पद और जनरल – 03 पद)

कुल पदों की संख्या – 145 पद

शैक्षणिक योग्यता- पीएनबी की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ बैचलर डिग्री या यूएसए से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट या मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) किया हो। इसके अलावा फाइनेंस में एमबीए किया होना चाहिए। प्राइवेट सेक्टर बैंक या पीएसयू या एनबीएफसी या फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट में रिस्क या क्रेडिट या फ्रॉक्स ऑफिसर पद पर एक साल काम किया हो।

उम्र सीमा-

मैनेजर पोस्ट पर आवेदन करने के लिए, आयु सीमा – 25 वर्ष से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं सीनियर मैनेजर पर पद के लिए कम से कम आयु सीमा 25 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तक ही होना चाहिए।

आवेदन शुल्क- एससी, एसटी या पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जबकि अन्य सभी उम्मीदवारों को 850 रुपये फीस जमा करनी होगी। इसमें जीएसटी अलग से जोड़ी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

सैलरी विवरण-

मैनेजर (क्रेडिट) – 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810 रुपये

मैनेजर (रिस्क) – 48170-1740/1-49910- 1990/10-69810 रुपये

सीनियर मैनेजर (ट्रेजरी)- 63840-1990/5-73790- 2220/2-78230 रुपये

ऐसे करें आवेदन-

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट pnbindia.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here