दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की पुलिस जांच कर रही है। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने 10 टीमें गठित की हैं। वहीं इस घटना को लेकर अब सियासत भी तेज हो गई है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक जीतनराम मांझी ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर बयान दिया है और धार्मिक जुलूस पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने इसे देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया है।
मांझी ने ट्वीट कर कहा कि ‘अब वक्त आ गया है, जब देश में हर तरह के धार्मिक जूलूस पर रोक लगा दी जाए। धार्मिक जूलूसों के कारण देश की एकता और अखंडता खतरे में पड़ती दिखाई दे रही है। इसे तुरंत रोकना होगा। उन्होंने अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को टैग किया है। मांझी के इस ट्वीट ने धार्मिक जुलूस को लेकर एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
आपको बता दें कि हम एनडीए का सहयोगी दल है। इसके साथ ही यह भी बता दें कि मांझी इससे पहले भी कई बार अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। हाल ही में उन्होंने भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया था। मांझी ने खुद को माता सबरी का वंशज और भगवान राम को काल्पनिक पात्र बताया था।
मांझी ने कहा था कि हम तुलीदास जी को मानते हैं, वाल्मीकि जी को मानते हैं, लेकिन राम को हम नहीं मानते। राम तो हमारी मां सबरी, जिसको हम कहते हैं, देखा नहीं था, कहानी है, राम सबरी का झूठा खाए थे, आज हमारा छुआ हुआ तो खाइए आप, आज हमारा छुआ हुआ नहीं खाते हैं। यही राम की बात करते हैं आप। अपने हित में बड़े लोगों ने हम लोगों को बांट दिया है, शासन करने के लिए।
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं मुस्तफाबाद से विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा है कि…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने रविवार को कहा कि बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के…
स्पोर्ट्स डेस्कः दुबईः क्रिकेट में आज सुपर संडे है। आज चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज में सबसे बड़ा मुकाबला…
दिल्ली: AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक लगातार तेजी से विकसित हो रही है और हर क्षेत्र में अपनी पकड़ बना…
दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से यानी 23 से 25 फरवरी तक मध्यप्रदेश, बिहार और असम के तीन दिवसीय दौरे…
दिल्लीः पश्चिमोत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में एक बार फिर मौसम बदला है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और…