दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। इस बीच हिंसा के दौरान मौके पर मौजूद रहे और घायल हुए एक पुलिसकर्मी का बयान सामने आया है।
हिंसा के दौरान गोली का शिकार हुए दिल्ली पुलिस के उप-निरीक्षक ने इंडिया टुडे को बताया कि वह हजारों लोगों की भीड़ में फंस गए थे। उन्होंने कहा, ‘दोनों पक्षों की तरफ कम से कम एक हजार लोग थे। वे पथराव कर रहे थे। भीड़ में से किसी ने गोलीबारी शुरू कर दी है, मुझे गोली लगी।’ पुलिसकर्मी के हाथ में गोली लगी थी।
आपको बता दें कि उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती पर निकले जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। वहीं, कई वाहनों को भी भीड़ ने निशाना बनाया था। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस का कहना है शाम को करीब 6 बजे हुई हिंसा में पथराव हुआ और कुछ वाहनों को भी आग लगा दी गई। इसके बाद जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया था।
उधर, दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना का कहना है कि दंगाइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पुलिस अधिकारियों से बात की है और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। दिल्ली पुलिस ने भी गृहमंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों को हालात की जानकारी दे दी है।
हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…
पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…
दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…
श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई और 20 से…
दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह डॉ. मोहन भागवत ने कहा है कि कार्यालय केवल एक भवन नहीं,…
दिल्लीः गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है। भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है। ऐसे में…