Subscribe for notification
ट्रेंड्स

जहांगीरपुरी हिंसा Live: उपद्रवियों ने 50 मिनट तक जमकर काटा बवाल, जानें कितने खौफनाक थे हालात

दिल्लीः उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर शाम जमकर बवाल हुआ। यहां पर हिंसा की हनुमान जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभा यात्रै के दौरान कुशल सिनेमा के पास सी ब्लॉक से शुरू हुई। यहां पर कुछ लोगों ने अचानक  शोभायात्रा पर पथराव कर दिया, जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद उपद्रवियों ने करीब 50 मिनट तक जमकर बवाल काटा।

इस दौरान तलवारें लहराई गईं और आगजनी की घटना को अंजाम दिया गया। दोनों तरफ के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। उपद्रवियों ने मौके पर पहुंची पुलिस को भी नहीं बख्शा। उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया और एक जिप्सी को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा और हालात पर काबू पाया।

इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इलाके के सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो को खंगालकर पुलिस ने छह संदिग्धों की पहचान की है। वहीं शक के आधार पर करीब 15 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। पुलिस की कई टीमें देर रात तक मौके से सुराग इकट्ठा करने में जुटी थीं। हिरासत में लिए गए लोगों को अलग-अलग स्थानों पर ले जाकर पूछताछ की जा रही थी।

वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि शोभायात्रा के दौरान यह अफवाह फैलाई गई कि कुछ लोग सी-ब्लॉक स्थित एक धार्मिक स्थल में घुस गए हैं। इसके बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि, स्पेशल कमिश्नर दीपेंद्र पाठक का कहना है कि यह जांच का विषय है कि इसका जिम्मेदार कौन है। बिना पूरी जांच किए इस पर कोई बयान देना जल्दबाजी होगी। पुलिस संदिग्धों की पहचान करने की कोशिश में जुटी है। हम जल्द ही मामले को सुलझा लेंगे।

मौजूदा समय में जहांगीरपुरी इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस हालात को काबू करने का प्रयास कर रही है। सुरक्षा बलों ने इलाके में फ्लैग मार्च किया। पूरे इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है, जिससे कुशल सिनेमा के करीब आधे किलोमीटर के दायरे में पूरा इलाका छावनी की तरह दिखाई दे रहा है।

पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को इलाके में रहने के निर्देश दिए हैं। कानून-व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के साथ लगातार गश्त करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर के आदेश के तहत रेंज के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर से लेकर जॉइंट कमिश्नर, डिप्टी कमिश्नर सहित आला अधिकारियों की दर्जनों टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं और लोगों से बातचीत कर हालात को सामान्य करने का प्रयास कर रही हैं।

वहीं इस हिंसा के बाद उत्तर पुलिस ने दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी। उत्तर प्रदेश के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने सुरक्षा बढ़ाने की बात कही है। उधर, दिल्ली पुलिस ने लोगों से शांति की अपील की है। लोगों से सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट और फेक न्यूज से बचने की अपील की है।

इस घटना के बाद जगह-जगह बैरिकेड लगाकर संदिग्धों की जांच की जा रही है। कुछ इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने दिल्ली से जुड़ी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस टीमों को सभी इलाकों में गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं। यूपी के एडीजी ला एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने दिल्ली की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा दिल्ली से जुड़ने वाले एनसीआर के इलाकों में पुलिस टीम गश्त कर रही है। हम दिल्ली पुलिस के साथ सीधे सूचनाओं का आदान प्रदान कर रहे हैं।

उधर, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि जहांगीरपुरी की घटना बेहद दुखद है। किसी भी तरह के भ्रम या अफवाह पर ध्यान न दें। दिल्ली के आपसी भाईचारे और सौहार्द को कायम रखें।

वहीं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली बीजेप का एक प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी जाएगा और मामले की अपने स्तर से जांच करेगा। साथ ही गृह मंत्री से मिलकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

admin

Recent Posts

मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा आएगा भारत, साफ हुआ प्रत्यर्पण का रास्ता, अमेरिका के शीर्ष अदालत ने खारिज की राणा की याचिका

वाशिंगटनः मुंबई हमले का दोषी आतंकी तहव्वुर राणा के भारत लाने का रास्ता साफ हो गया है। अमेरिका के सुप्रीम…

1 day ago

महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, 02 गाड़ियां जलीं, योगी आदित्यनाथ आज आएंगे प्रयागराज

प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर से आग लग गई। इसके बाद अफरा-तफरी…

1 day ago

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

2 days ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

2 days ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

2 days ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

2 days ago