Subscribe for notification
ट्रेंड्स

जहांगीरपुरी हिंसाः 15 लोग हिरासत में, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात, जानें हर अपटेड

दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर शनिवार को हुई हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव है। हालांकि पुलिस का दावा है कि हालात अब नियंत्रण मेंहैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी लगातार पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं।

इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस ने इलाके के लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। साथ ही लाइट जलाए रखने की सलाह भी दी गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी से उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सांसद हंस राज हंस ने भी रविवार को अल-सुबह घटना स्थल का दौरा किया।

आपको बता दें कि दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा के दौरान पत्थरबाजी की घटना के बाद झड़प हो गई थी। इस दौरान दो पुलिसकर्मियों समेत कुछ लोग घायल हो गए थे। वहीं, बदमाशों ने कई वाहनों को भी निशाना बनाया था। इसके बाद इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। आइए जहांगीरपुरी में घटित घटना से संबंधित मामलों पर एक नजर डालते हैं-

  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार को हनुमान जयंती के मौके पर निकले जुलूस के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए थे। उपद्रवियों ने कई वाहनों को भी निशाना बनाया था। पुलिस के मुताबिक शाम करीब 6 बजे पथराव हुआ और कुछ वाहनों को भी आग लगा दी गई। इसके बाद जहांगीरपुरी और अन्य संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया था।
  • हिंसा के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। पूरे इलाके में भारी पुलिसबल तैनात किया गया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में हालात नियंत्रण में हैं। अब हिंसा के दौरान मौके पर मौजूद रहे एक पुलिसकर्मी का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि भीड़ में से किसी ने गोलीबारी शुरू कर दी थी।
  • हिंसा को लेकर 15 लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल, सभी से पूछताछ जारी है। दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने बताया किहालात अब नियंत्रण में हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अफवाहों और झूठी खबरों पर ध्यान नहीं देने की अपील की है।
  • हिंसा के दौरान गोली का शिकार हुए दिल्ली पुलिस में एक उप-निरीक्षक ने बताया कि वह हजारों लोगों की भीड़ में फंस गए थे। उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों की तरफ कम से कम एक हजार लोग थे। वे पथराव कर रहे थे। भीड़ में से किसी ने गोलीबारी शुरू कर दी है, मुझे गोली लगी।“
  • हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश ने दिल्ली से लगी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी। पुलिस टीमों को सभी इलाकों में पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए। यूपी पुलिस के आला अफसर पूरे मामले पर नजर रखे हुए हैं। यूपी के एडीजी ला एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने दिल्ली की घटना के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा बढ़ाने की बात कही।
  • उत्तर प्रदेश के नोएडा में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। संयुक्त पुलिस आयुक्त लव कुमार भी इसमें शामिल रहे। उन्होंने बताया, “दिल्ली में जो घटना हुई है उसके बाद संवेदनशीलता को देखते हुए लोगों के मन में सुरक्षा का माहौल पैदा करने के लिए सभी को भ्रमणशील किया गया है।”
  • उत्तर-पश्चिम दिल्ली से बीजेपी सांसद हंस राज हंस रविवार को हिंसाग्रस्त क्षेत्र में पहुंचे। उन्होंने कहा, “मैं सो नहीं पा रहा था। खुद जाना चाहता था और हालात देखना चाहता था। केंद्रीय मंत्री भी जाग रहे हैं और हर मिनट की जानकारी ले रहे हैं।“
admin

Recent Posts

सियासी जमीन खो चुकी AAP कर रही है गंदी राजनीतिः मिश्रा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति बुधवार को बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश साहित सिंह वर्मा…

1 hour ago

बीजेपी में शामिल हुईं आप की पार्षद प्रियंका, बोलीं….केजरीवाल ने जाटव समाज का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए किया

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही नेताओं का पार्टी बदलने का…

2 hours ago

हार देख हताश केजरीवाल कर रहे हैं काल्पनिक योजनाओं की घोषणाः बीजेपी

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। इसी…

2 hours ago

पूर्व गृह सचिव अजय भल्ला मणिपुर, वीके सिंह मिजोरम गवर्नर बने, केंद्र सरकार ने पांच राज्यों के राज्यपाल बदले

दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…

22 hours ago

पानी के लिए तरस रही है दिल्ली की जनता और झूठे सपने बेच रहे हैं केजरीवालः सचदेवा

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…

24 hours ago

कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया, मजाक उड़ा और लज्जित किया हैः विजेंद्र

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…

1 day ago