मुम्बई: मुंबई में शनिवार को खेले गए आईपीएल मुकाबले में आरसीबी के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने बल्ले के जौहर से सबको रोमांचित कर दिया। मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के साथ था। पारी के 18वें ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान गेंदबाजी का जिम्मा उठाया और सामने थे दिनेश कार्तिक। इसके बाद जो कुछ हुआ, उसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। दिनेश मुस्तफिजुर रहमान के ओवर में पहली तीन गेंदों पर तीन कमाल के चौके लगाए, फिर दो गेंद पर दो बेहतरीन छक्का और आखिरी गेंद पर चौका जड़ दिया। रहमान के इस ओवर से 28 रन निकले।
इसके साथ ही कार्तिक ने 26 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्हें कोई गेंदबाज आउट नहीं कर पाया और कार्तिक 34 गेंदों में 66 रन बनाकर नाबाद रहे। तो चलिए आपको बताते हैं रहमान की गेंदबाजी और दिनेश की बल्लेबाजी का हाल…
17.1: रहमान का ये मैच में आखिरी ओवर था। उन्होंने पहली गेंद कार्तिक को ऑफ साइड में बाहर की तरफ डाली। गेंद कार्तिक के बल्ले से अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पाई और बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए थर्डमैन बांउड्री के पार चार रन के लिए चल गई।
17.2: इस बार मुस्तफिजुर ने बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, कार्तिक ने कमाल का रिवर्स पुल खेला और एक बार फिर गेंद चार रनों के लिए गई।
17.3: कार्तिक ने तीसरी गेंद पर भी चौका जड़ दिया। मुस्तफिजुर ने इस बार लेंथ गेंद डाली और कार्तिक ने एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से एक और चौका जड़ दिया। रहमान की कटर स्लोअर गेंद को कार्तिक ने पहले ही पढ़ लिया था।
17.4: तीन चौके लगाने के बाद चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने छक्का जड़ दिया। इस बार गेंद कार्तिक के स्लॉट में थी और वो मौका कहां छोड़ना चाहते थे। उन्होंने गेंद को लांग ऑफ बांउड्री के बाहर पहुंचा दिया।
17.5: कार्तिक इस ओवर में अलग ही लय में नजर आ रहे थे। उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया। रहमान को समझ ही नहीं आ रहा था वो कार्तिक को कहां गेंदबाजी करें। मिड ऑफ के ऊपर कार्तिक का ये छक्का कमाल का था।
17.6: इस गेंद पर कार्तिक ने चौका जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। मिड ऑफ के ऊपर से खेला गया कार्तिक का ये शॉट कमाल का था। 26 गेंद में 200 के स्ट्राइक रेट से कार्तिक का ये पचासा आया।
आरसीबी ने दिनेश कार्तिक की शानदार पारी के दम पर ही 190 रन बनाए।
दिल्लीः इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के दौरान पहली बार गाजा का…
दिल्ली: रूस और यूक्रेन में जारी जंग के बीच 03 नॉर्डिक देशों नॉर्वे, फिनलैंड और डेनमार्कने युद्ध अलर्ट जारी किया…
मुंबईः बॉलीवुड के महान संगीतकार एवं ऑस्कर पुरस्कार विजेता एआर रहमान (57) करीब तीन दशक बाद अपनी पत्नी सायरा बानू…
दिल्लीः पांच साल बाद भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधियों की बैठक बुलाने पर…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः भाग्यनगर के नाम से प्रसिद्ध तेलंगाना के हैदराबाद में 21 नवंबर से वैश्विक सांस्कृतिक महोत्सव…
इम्फालः मणिपुर में 03 महिलाओं और 03 बच्चों के शव मिलने के बाद हिंसक प्रदर्शन जारी हैं। इस बीच सरकार…