पुणेः पांच बार की आईपीएल विजेत मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2022 किसी बुरे सपने से कम नहीं है। पुणे में खेले गए आईपीएल मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस को लगातार पांचवीं हार मिली। पंजाब किंग्स ने MI को 12 रन से मात दी है। 199 का टारगेट पीछा करने उतरी रोहित की टीम 20 ओवर में 186 रन ही बना सकी। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा रन डेवाल्ड ब्रेविस ने बनाए। उन्होंने 25 गेंदों में 49 रनों की पारी खेली। वहीं PBKS के लिए सबसे ज्यादा विकेट ओडियन स्मिथ ने झटके। उन्होंने 3 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए।
इस मैच में राहुल चाहर के 9वें ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस ने 4 गेंद में 4 छक्के जड़ दिए। बेबी एबी के नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के इस बल्लेबाज के धुआंधार बल्लेबाजी के दम पर इस ओवर में 29 रन बने।
हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा और ईशान किशन इस मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। रोहित रबाडा की शॉट गेंद को छक्के के लिए भेजना चाहते थे, लेकिन गेंद वहीं, उठ गई और वे जितेश शर्मा को कैच दे बैठे। वहीं, ईशान किशन सिर्फ 3 रन बनाकर वैभव अरोरा का शिकार बने।
हालांकि रोहित शर्मा ने अपनी छोटी पारी में ही एक बड़ा मुकाम भी हासिल कर लिया। वह टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले विराट कोहली के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
मैच के आखिरी ओवरों में जितेश शर्मा और शाहरुख खान के बल्ले ने कोहराम मचा दिया। जितेश ने सिर्फ 15 गेंद में 30 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 200 का था। वहीं, शाहरुख ने सिर्फ 6 गेंद में 15 रन बना दिए। उनका स्ट्राइक रेट 250 का था।
वहीं IPL 2022 में कमाल के फॉर्म में चल रहे पंजाब के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को जसप्रीत बुमराह ने 143 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली यॉर्कर गेंद से क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद इतनी खतरनाक थी कि लियाम के पास कोई मौका ही नहीं था। जसप्रीत ने लिविंगस्टोन को बोल्ड करने के बाद जो रिएक्शन दिया वो भी कमाल का था।
वहीं PBKS के कप्तान मयंक अग्रवाल ने मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 32 बॉल में 52 रन की पारी खेली। मुरुगन अश्विन ने मयंक की पारी का अंत किया। अश्विन ने ऑफ स्टंप पर मयंक को फुलर गेंद दिया और मयंक ने लांग ऑफ के ऊपर से मारने के लिए गए, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में चली गई सूर्यकुमार ने आसान सा कैच लपक लिया।
KXIP198/5 (20.0 ov)
MI186/9 (20.0 ov)
बल्लेबाज R B 4s 6s SR
रोहित शर्मा c Vaibhav Arora b Kagiso Rabada
28 17 3 2 164.71
ईशान किशन c Jitesh Sharma b Vaibhav Arora
3 6 0 0 50.00
डेवाल्ड ब्रेविस c Arshdeep Singh b Odean Smith
49 25 4 5 196.00
तिलक वर्मा run out (Mayank Agarwal / Arshdeep Singh)
36 20 3 2 180.00
सूर्यकुमार यादव c Odean Smith b Kagiso Rabada
43 30 1 4 143.33
कायरन पोलार्ड run out (Odean Smith / Jitesh Sharma)
10 11 1 0 90.91
जयदेव उनादकत c Mayank Agarwal b Odean Smith
12 7 0 1 171.43
मुरुगन अश्विन not out
0 2 0 0 0.00
जसप्रीत बुमराह c Shikhar Dhawan b Odean Smith
0 1 0 0 0.00
टाय मिल्स c Mayank Agarwal b Odean Smith
0 2 0 0 0.00
अतिरिक्त रन – (b 0, lb 0, w 4, nb 1, Penalty 0)
मौजूदा रन रेट – 9.30
बल्लेबाजी नहीं की – बासिल थम्पी
विकेट पतन – 31-1 (रोहित शर्मा 3.4), 32-2 (ईशान किशन 4.1), 116-3 (डेवाल्ड ब्रेविस 11), 131-4 (तिलक वर्मा 12.5), 152-5 (कायरन पोलार्ड 16.1), 177-6 (सूर्यकुमार यादव 18.4), 185-7 (जयदेव उनादकत 19.3), 186-8 (जसप्रीत बुमराह 19.4), 186-9 (टाय मिल्स 20)
गेंदबाज O M R W ECON
वैभव अरोड़ा 4 0 43 1 10.75
कगिसो रबाडा 4 0 29 2 7.25
अर्शदीप सिंह 4 0 29 0 7.25
ओडियन स्मिथ 3 0 30 4 10.00
लियाम लिविंगस्टन 1 0 11 0 11.00
राहुल चाहर 4 0 44 0 11.00