Subscribe for notification
खेल

आईपीएल सीजन 2022: चेन्नई सुपर किंग्स ने दर्ज की पहली जीत, हाई स्कोरिंग मैच में आरसीबी को 23 रन से हराया

मुंबईः चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को आईपीएल में पहली जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई में खेले गए IPL 2022 के 22वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 23 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में RCB के सामने 217 रन का टारगेट था, जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 9 विकेट पर 193 रन ही बना सकी और मुकाबला हार गई। RCB की ओर से शाहबाज अहमद ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। वहीं, चेन्नई के लिए महीश थीक्षाणा ने 4 विकेट झटके, जडेजा तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।

आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स शुरुआती चार मैच हार चुकी है। इस तरह से इस इस सीजन उसकी पहली जीत रही। साथ ही रवींद्र जडेजा ने भी बतौर कप्तान पहला मैच जीता। वहीं, बेंगलुरु की 5 मैचों में ये दूसरी हार है।

CSK ने 20 ओवरो में 4 विकेट पर 216 रनों का विशाल स्कोर बनाया। शिवम दुबे ने तूफानी पारी खेलते हुए नाबाद 95 रन बनाए, जबकि रॉबिन उथप्पा ने 88 रन का योगदान दिया। बेंगलुरु की ओर से वानिन्दु हसरंगा के खाते में 2 विकेट आए।

RCB की पारी के दौरान मैच में अपना पहला सिक्स लगाने के साथ ही दिनेश कार्तिक ने टी-20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे किए। फटाफट क्रिकेट में 200 छक्के लगाने वाले कार्तिक दुनिया के 69वें और भारत के 12वें खिलाड़ी बने। मैच में उन्होंने 3 छक्कों और 2 चौकों की मदद से केवल 14 गेंदों पर 34 रन की धमाकेदार पारी खेली। उनका विकेट ब्रावो ने लिया।

आईपीएल के इस सीजन के पहले 4 मैचों में बतौर कप्तान और खिलाड़ी फ्लॉप रहे रवींद्र जडेजा इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया।  उन्होंने 4 ओवर में 3 विकेट अपनी झोली में डाले। सर जडेजा ने ग्लेन मैक्सवेल (26), वानिंदु हसरंगा (7) और आकाश दीप (0) को आउट किया।

वहीं, IPL में अपना दूसरा ही मुकाबला खेल रहे महीश थीक्षाणा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए। श्रीलंका के युवा मिस्ट्री स्पिनर ने फाफ डु प्लेसिस (8), अनुज रावत (12), सुयाष प्रभुदेसाई (34) और शाहबाद अहमद (41) को आउट किया। ऑक्शन में चेन्नई ने महीश को 70 लाख में खरीदा था।

पहला IPL मैच खेल रहे सुयाष प्रभुदेसाई 18 गेंदों में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी छोटी सी पारी में उन्होंने कई शानदार शॉट्स लगाए। गोवा के युवा बल्लेबाज को मेगा ऑक्शन में RCB ने 30 लाख रुपए में खरीदा था।

इस मुकाबले में RCB ने शुरुआती 4 विकेट 50 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। इसके बाद सुयाष प्रभुदेसाई और शाहबाज अहमद ने पांचवें विकेट के लिए 60 रन जोड़े। दोनों युवा खिलाड़ियों ने अपने कुछ दिलकश शॉट्स से फैंस को खासा एंटरटेन किया। इस साझेदारी को थीक्षाणा ने प्रभुदेसाई (34) को क्लीन बोल्ड कर तोड़ा।

वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने मैदान पर आते ही दो चौके और दो छक्के लगाए। वह तूफानी अंदाज में नजर आ रहे थे। उनकी पारी पर ब्रेक रवींद्र जडेजा ने लगाया। मैक्सवेल 11 गेंदों में 26 रन बनाकर CSK के कप्तान की गेंद पर बोल्ड किया। जडेजा ने IPL में मैक्सवेल को छठी और ओवरऑल टी-20 फॉर्मेट में 7वीं बार आउट किया।

पहले 6 ओवर बेंगलुरु के फेवर में नहीं गए। टीम ने डु प्लेसिस, कोहली और अनुज रावत के विकेट गंवाए। पावर प्ले तक टीम का स्कोर 3 विकेट पर 42 रन रहा। टीम ने इस दौरान सिर्फ 2 चौके और दो छक्के लगाए।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत खराब रही और तीसरे ही ओवर में कप्तान फाफ डु प्लेसिस 9 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट महीश थीक्षाणा ने लिया। अगले ही ओवर में विराट कोहली भी 1 रन बनाकर मुकेश चौधरी को अपना विकेट दे बैठे। RCB के पहले दो विकेट 20 के स्कोर पर गिरे।

General Desk

Recent Posts

AAP के पाप की सूची अंतहीन, महिला विरोधी हैं केजरीवालः अनुराग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने AAP  और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को महिला…

3 hours ago

केजरीवाल का 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा बेशर्मी भरा हैः प्रवीण शंकर

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने अरविंद केजरीवाल द्वारा अपने कार्यकाल की सबसे…

3 hours ago

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए शाह शनिवार को जारी करेंगे बीजेपी के संकल्प पत्र का तीसरा भाग

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः दिल्ली बीजेपी शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र का तीसरा भाग जारी…

4 hours ago

अमेरिकी कोर्ट ने जन्मजात नागरिकता खत्म करने के ट्रम्प के आदेश पर लगाई रोक, बोला…इससे दिमाग चकरा गया

वाशिंगटनः जन्मजात नागरिका को समाप्त करने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के फैसले पर फेडरल कोर्ट ने गुरुवार को 14…

18 hours ago

CBSE Exams : फोन के साथ पकड़े गए, तो दो साल का प्रतिबंध, जानें बोर्ड ने किया जारी किये है आदेश

दिल्लीः अगर आप 10वीं या 12वीं के छात्र हैं और इस साल 15 फरवरी से शुरू हो रहे बोर्ड की…

19 hours ago

दिल्ली पहुंचे इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो, विदेश राज्य मंत्री पावित्रा मार्गेरिटा ने हवाई अड्डे पर किया स्वागत

दिल्लीः इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो गुरुवार रात नई दिल्ली पहुंचे। वह अपने पहले दौरे पर भारत आए हैं। विदेश…

20 hours ago