इस्लामाबाद: करीब एक महीने तक चले सियासी नाटक के बाद पाकिस्तान में सत्ता परिवर्तन हो गया है। इमरान खान की पीएम पद से विदाई हो गई है और नए प्रधानमंत्री की ताजपोशी की तैयारी की जा रही है। संयुक्त विपक्ष ने पीएमएल-एन यानी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के नेता शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया है और प्रधानमंत्री बनने से पहले ही शहबाज शरीफ ने कश्मीर राग छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वे भारत के साथ शांति चाहते हैं, जो कश्मीर विवाद के समाधान तक संभव नहीं है। तो चलिए आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के नए पीएम कौन हैं और भारत के लिए वह कितने सही है।
पाकिस्तान के नए पीएम शहबाज शरीफ और लश्कर-ए-तैयबा सरगना हाफिज सईद के साथ संबंध काफी दोस्ताना हैं। शहबाज शरीफ ने जून 2013 में पंजाब सूबे के मुख्यमंत्री रहने के दौरान हाफिज सईद के आतंकी संगठन जमात उल दावा को सरकारी खजाने से 6.1 करोड़ रुपये दिए थे। यह पैसा जमात-उल-दावा के सबसे बड़े केंद्र मरकज-ए-तैयबा के लिए दिया गया था। इसके अलावा राज्य सरकार ने मरकज़-ए-तैयबा में नॉलेज पार्क की स्थापना और अन्य विकास परियोजनाओं के लिए 350 मिलियन रुपये आवंटित किए थे। बड़ी बात यह है कि तब हाफिज सईद के खिलाफ मुंबई आतंकी हमले की साजिश रचने के पुख्ता सबूत भी थे।
साल 2013 में पंजाब विधानसभा में पेश किए गए बजट दस्तावेज में कहा गया था कि मुरीदकी मरकज के मुख्य प्रशासक को 61.35 मिलियन रुपये का अनुदान दिया जाता है। जमात उद दावा का केंद्र लाहौर के बाहरी इलाके मुरीदके में स्थित है। इतना ही नहीं, विधानसभा में अपने बजट भाषण में तब के पंजाब के वित्त मंत्री मुजतबा शुजौर रहमान नेकहा था कि प्रांतीय सरकार मुरीदके में एक नॉलेज पार्क स्थापित करने का इरादा रखती है। सरकार ने पंजाब में पार्क और कई अन्य पहलों के लिए 35 करोड़ रुपये आवंटित किए थे।
आपको बता दें कि शहबाज शरीफ ने प्रधानमंत्री बनने से पहले एक इंटरव्यू में कहा कि वे भारत के साथ शांति चाहते हैं, जो कश्मीर विवाद के समाधान तक संभव नहीं है। ऐसे में तय है कि शहबाज शरीफ भी अपने पूर्ववर्ती इमरान खान की तरह कश्मीर राग गाना जारी रखेंगे। पाकिस्तान में सेना के डर से हर राजनीतिक दल की मजबूरी है कि वे कश्मीर मुद्दे को हमेशा उठाते रहे। पाकिस्तानी सेना भी इसी मुद्दे के दम पर अपने गरीब मुल्क के बजट से भारी-भरकम पैसा ऐंठती है। इमरान खान भी अपने हर भाषण में कश्मीर का नाम लेते रहे हैं।
दिल्ली: केंद्र सरकार ने पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाया है। इसके साथ पूर्व सेना…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने मंंगलवार को दिल्ली में पीने की…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कांग्रेस…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः बीजेपी के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार…
संवाददाताः संतोष कुमार दिल्लीः बीजेपी नेता एवं नई दिल्ली से सांसद बांसुरी मंगलवार को आम आदमी पार्टी पर दिल्लीवासियों से…
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर से रेप-मर्डर केस में सेंट्रल फोरेंसिक…