Subscribe for notification
अंतरराष्ट्रीय

पाकिस्तान के पत्रकारों ने इमरान को दिखाया आईना, बोले भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ते हो, तो अटल जी का भाषण सुनो और कुछ सीखो

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पत्रकारों ने प्रधानमंत्री इमरान खान को आईना दिखाया है। दरअसर इमरान का इन दिनों भारत प्यार जाग उठा है। वह भारत की विदेश नीति के तारीफ में कसीदे गढ़ रहे हैं। पाकिस्तानी पत्रकारों ने इमरान से कहा है कि यदि भारत की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हो, तो वहां के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहार वाजपेयी का भाषण सुनो और उससे कुछ सीखो।

आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान की संसद यानी नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस चल रही है। इमरान खान की हुकूमत किसी भी कीमत पर वोटिंग टालना चाहती है। विपक्षी गठबंधन वोटिंग कराने पर अड़ा है और सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर का हवाला दे रहा है। इस बीच यहां के मीडिया पर भी बहस चल रही हैं। इस बहस के दौरान शनिवार को एक टीवी चैनल पर सीनियर जर्नलिस्ट हामिद मीर कहा, “भारत हमारा पड़ोसी मुल्क है। वहां से मुझे कई मैसेज आ रहे हैं। वहां इमरान की हर हरकत को बहुत दिलचस्पी से देखा जा रहा है। भारत की एक पत्रकार ने मुझे मैसेज किया  और लिखा कि इमरान खान एक महीने में पांच बार भारत की तारीफ कर चुके हैं। हमारी डेमोक्रेसी और फॉरेन पॉलिसी की दिल खोलकर सराहना कर रहे हैं। भारत कभी भी अमेरिका या रूस का मोहरा नहीं बना। आज इमरान भारत को बहुत खुद्दार मुल्क बता रहे हैं। इसी इमरान ने कुछ वक्त पहले हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बहुत गंदे अल्फाज इस्तेमाल किए थे।ठ

इसी दौरान एक और वरिष्ठ पत्रकार ने कहा कि मेरे भारतीय पत्रकार दोस्तों ने अटल बिहारी वाजपेयी के भाषण का एक क्लिप शेयर किया है। उन्होंने इस्तीफा दे दिया था, जबकि उनके पास बहुमत से सिर्फ 1 वोट कम था। उन लोगों का कहना है कि पाकिस्तान में लोकतंत्र का मजाक उड़ रहा है। उन्हें वाजपेयी जी का यह क्लिप जरूर दिखाना चाहिए। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि हमने हिंदुस्तान से सबक क्यों नहीं सीखा। वहां तो सैकड़ों भाषाएं और कल्चर हैं। वह फिर भी जम्हूरियत से नहीं डिगते। खान को गिरेबां में झांककर अटल जी से सीखना चाहिए।

इस पर हामिद मीर ने कहा कि हां, मैं भी इसी तरह का रुझान देख रहा हूं। मुझे भी अटल जी के भाषण की क्लिप मिली है। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का दिलेरी से सामना किया। संसद में कहा कि मैं राष्ट्रपति को जाकर इस्तीफा दे रहा हूं और ऐसा किया भी। मैं सिर्फ इतना कहना चाहता हूं कि इमरान आज हमें जिस हिंदुस्तान की मिसालें दे रहे हैं, वो वहां से कुछ सीख भी लेते। अटल जी तो पाकिस्तान भी आए, दोस्ती का हाथ भी बढ़ाया। मीनार-ए-पाकिस्तान भी गए। बदले में हमने उन्हें क्या दिया और क्या सीखा?

नेशनल असेंबली में चल रहे ड्रामे से दुखी हामिद मीर ने कहा कि हमारे यहां तो सूरत-ए-हाल ही बेहद मुश्किल है। अगर इमरान भारत के इतने ही मुरीद हैं तो वहीं से जम्हूरियत का पाठ सीख लें। मेरी गुजारिश है कि हम या आप या कोई सियासतदान इमरान को अटल जी के भाषण का क्लिप भेज दे। शायद वो इससे ही कुछ सीख लें कि लोकतंत्र का सम्मान कैसे किया जाता है।

वहीं पाकिस्तान के जियो टीवी पर अटल के भाषण का वो क्लिप चलाया भी गया। अटल जी की अगुआई वाली एनडीए (NDA) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार 13 महीने सत्ता में रहने के बाद 17 अप्रैल 1999 को गिर गई थी। विपक्ष के पास एक वोट ज्यादा था।

General Desk

Recent Posts

राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सख्त हुई सरकार, मीडिया चैनलों के लिए जारी किया परामर्श

दिल्लीः सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने  न्यूज चैनलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की…

2 days ago

कोई अगर बुराई पर उत्तर आए, तो अत्याचार करने वालों को सबक सिखाना हमारा धर्म है, राजा का कर्तव्य प्रजा की रक्षा करना है और उसे अपना कर्तव्य निभाना चाहिएः डॉ. भावत

संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू संस्कृति…

2 days ago

मोमेंट्स-रिकॉर्ड्सः रोहित टी-20 में 12 हजार रन पूरे किये, काली पट्टी बांधकर उतरे प्लेयर्स

हैदराबादः मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL-18 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 07 विकेट से हरा दिया। हैदराबाद…

4 days ago

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की पहली रैली आज, बिहार की धरती से आतंकवादियों और उनके पनाहगार पाकिस्तान को देंगे कड़ा संदेश

पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। वे दरभंगा और मधुबनी जाएंगे। जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी…

4 days ago

Pahalgam Attack: सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, 65 साल पुराना सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द, अटारी बॉर्डर बंद, भारत के फैसलों के मायने

दिल्लीः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है। केंद्र सरकार ने मामले की…

4 days ago