दिल्लीः मौजूदा समय में खूबसूरती बढ़ाने के लिए बाजार में कई सारे संसाधन और सोर्स मौजूद हैं और इनका विशेष महिलाएं अपनी सुविधा के अनुसार इस्तेमाल भी करती हैं। अब बात यहीं भारतीय अभिनेत्रियों की करें, तो उनकी स्किन आम महिलाओं की तुलना में अधिक ग्लोइंग और निखरी नजर आती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसके पीछे की वजह क्या है।

दरअसल इसके लिए कई चीजें जिम्मेदार है। किसी एक चीज के सहारे से चेहरे पर ग्लो नहीं पाया जा सकता है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद अभिनेत्रियां ही बताते आई हैं। वह घरेलू नुस्खे, ब्यूटी ट्रीटमेंट जैसे कई तरीकों का सहारा लेती रहती हैं।

हाल ही में मशहूर अभिनेता कमल हासन की बेटी एवं अदाकारा श्रुति हासन ने अपने ग्लोइंग फेस का सीक्रेट लोगों के साथ शेयर किया है। आपको बता दें कि श्रुति की गिनती साउथ और बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में होती है। 36 वर्षीय श्रुति के चेहरे पर कोई भी दाग-धब्बे आपको देखने को नहीं मिलेंगे। इसके अलावा उनकी कमसिन त्वचा देख ऐसा लगता है कि वो अभी भी 25 की हैं। श्रुति अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए खास तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, जिसका खुलासा उन्होंने खुद किया है।

अभिनेत्री श्रुति हासन का हाल ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें वह इस ट्रीटमेंट को लेती नजर आ रही हैं। इस वीडियो को डर्मटॉलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। खास बात है कि ये ट्रीटमेंट त्वचा को कई तरीके से लाभ पहुंचाता है।

श्रुति हासन के चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो

श्रुति हासन वैसे तो कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं, लेकिन इस ब्यूटी ट्रीटमेंट के जरिए उनके चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो देखने को मिल रहा है। उन्होंने ने बताया कि वह एडवांस रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रीटमेंट ले रही हैं। यह एक तरह का ब्यूटी ट्रीटमेंट है, जो त्वचा को अंदर से हेल्दी बनाने में मदद करता है। इससे चेहरा काफी रिफ्रेशिंग और अच्छा लगता है। इस ट्रीटमेंट से एक्ट्रेस के चेहरे परगजब का ग्लो देखने को मिल रहा है।

एडवांस रेडियो फ्रीक्वेंसी ट्रीटमेंट क्या है

वहीं डर्मटॉलॉजिस्ट रश्मि शेट्टी ने बताया कि आरए (RA) में स्पेशलाइज्ड रेडियो फ्रीक्वेंसी एक हीट आधारित उपकरण है, जो आपके टिश्यू को एक नियंत्रित तापमान में त्वचा की गहरी परतों को गर्म करता है। इससे आपके कोलेजन, इलास्टिन और त्वचा के ग्राउंड सब्सटेंस उत्तेजित होते हैं, जिसकी मदद से स्किन को हेल्दी, कोमल और यूथफुल बनाए रखने में मदद मिलती है यही नहीं इससे त्वचा के टेक्स्चर में भी फर्क आता है। जिसकी वजह से त्वचा पहले से अधिक कोमल और प्लपी नजर आती है।

 डर्मटॉलॉजिस्ट के अनुसार, जो अपनी स्किन को युथफूल बनाए रखना चाहते हैं उसके लिए ये एडवांस रेडियो फ्रीक्वेंसी बेस्ट है।

  • इस ट्रीटमेंट से फाइन लाइन्स, रफ स्किन, लूज स्किन जैसी सभी समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
  • इससे मुहांसों के दाग-धब्बे, ओपन पोर्स की समस्या ठीक हो सकती है।
  • त्वचा पर बढ़ती उम्र में दिखने वाले लक्षणों को कम करने के लिए इस ट्रीटमेंट का सहारा लिया जा सकता है।
  • इसके अलावा अगर आप अपने चेहरे को इन्हैंस करना चाहते हैं या फिर फेस को शार्प बनाना चाहते हैं तो इस ब्यूटी ट्रीटमेंट का लाभ उठा सकते हैं।

​अदाकारा श्रुति हासन स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करती हैं। क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग के अलावा उनके रूटीन में कई नेचुरल चीजें भी शामिल हैं। नेचुरल फेस मास्क, बेकिंग सोडा और नारियल तेल का स्क्रब, मसाज आदि चीजों को वो डेली बेसिस पर करती रहती हैं। इसके अलावा इस रूटीन में वर्कआउट और हेल्दी डाइट भी शामिल हैं। एक्ट्रेस के अनुसार, स्किन को ग्लोइंग बनाए रखना आसान नहीं होता। बिना किसी देखरेख के खूबसूरती बहुत जल्दी प्रभावित हो जाती है, इसलिए बेहतर ट्रीटमेंट के साथ-साथ स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना भी बहुत जरूरी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here