प्रखर प्रहरी डेस्क
दिल्लीः उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन की बहन ने किम यो जोंग पड़ोसी मुल्क दक्षिण कोरिया को धमकी दी है। किम यो जोंग ने दक्षिण कोरिया को परमाणु बम से उड़ाने की धमकी दी है। किम यो जोंग ने कहा कि अगर दक्षिण कोरिया “सैन्य टकराव” शुरू करता है, तो उनका देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल करेगा। यह जानकारी कोरियाई केंद्रीय समाचार एजेंसी (केसीएनए) ने अपनी रिपोर्ट में दी है।
एजेंसी के मुताबिक किम यो जोंग के हवाले से कहा गया, “अगर दक्षिण कोरिया सैन्य टकराव में शामिल होता है, तो हमारे परमाणु बलों को अनिवार्य रूप से अपना कर्तव्य निभाना होगा।”
आपको बता दें कि यो जोंग वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया सेंट्रल कमेटी विभाग की उप निदेशक हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर कोरिया के खिलाफ हमले के बारे में बोलना दक्षिण कोरियाई रक्षा मंत्री की ओर से की गई “एक बहुत बड़ी गलती” थी।
इस साल उत्तर कोरिया द्वारा नए हथियारों के परीक्षण को लेकर प्रतिद्वंद्वी दक्षिण कोरिया के बीच तनाव बढ़ा है। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक हाल के चार साल से अधिक समय में उत्तर कोरिया ने पहला अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण किया। जिसके बाद दुनिया के तमाम देशों ने उत्तर कोरिया की आलोचना की है।
इस कथित मिसाइल परीक्षण के बाद दक्षिण कोरिया के मंत्री ने कहा था कि उत्तर कोरिया पर एक निर्णायक हमला करना होगा। इसके जवाब में किम यो जोंग ने उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की प्रभावशाली बहन ने दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्री को “मैल जैसा आदमी” कहा था, और रविवार को चेतावनी दी कि अगर ऐसा कुछ भी हुआ तो दक्षिण कोरिया को “एक गंभीर खतरे” का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली आज कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है। हिंदू पंचाग के अनुसार आज के दिन तुलसी विवाह…
मुंबईः महाराष्ट्र के यवतमाल में चुनाव आयोग के अधिकारी ने सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं शिवसेना (UBT) के मुखिया उद्धव…
संवाददाताः संतोष कुमार दुबे दिल्लीः राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना…
मुंबईः विधानसभा चुनाव के बीच महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एवं बीजेपी-शिवसेना गठबंधन महायुति में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार समूह)…
वाशिंगटन/मास्कोः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आ चुके हैं और पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प…
दिल्लीः 50वें चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ दो दिन बाद यानी 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। इससे पहले गुरुवार…